घोटाले का अभियुक्त दलितों को बांट रहा चुनावी रिश्वत

अरविंद केजरीवाल पर घोटाले का मुकदमा चलाने की अनुमति

 घोटाले का अभियुक्त दलितों को बांट रहा चुनावी रिश्वत

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (एजेंसियां)। दिल्ली शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का अभियुक्त अरविंद केजरीवाल दिल्ली के दलितों के बीत चुनावी रिश्वत बांट रहा है। अंबेडकर पर हकदारी की सियासत में खुद को शामिल करते हुए आम आदमी पार्टी (आपा) के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनने पर दलितों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने की चुनावी रिश्वत देने की घोषणा की। 

उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी गई है। ईडी अब शराब घोटाला मामले में आरोपी केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चला सकेगी। ईडी ने 5 दिसंबर 2024 को उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। ईडी का आरोप है कि केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना थे। केजरीवाल के साथ ही आपा के बाकी नेता भी इसी घोटाले में आरोपित हैं। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल मुख्यमंत्रित्व में दिल्ली सरकार नई शराब नीति लाई थी। शराब नीति के जरिए शराब के निजी विक्रेताओं को फायदा पहुंचाया गया और इसके बदले में करोड़ों रुपए लिए गए। उन्हीं रुपए से पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा।

दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतकर जेल जाने से बचने की जद्दोजहद कर रहे अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर कार्ड खेला और उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ना चाह रहे दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप देने की चुनावी घोषणा कर दी। चालाक केजरीवाल ने स्कॉलरशिप का नाम डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप रखा है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो यह स्कॉलरशिप लागू होगी, यानी केजरीवाल को दिल्ली के दलितों से उम्मीद है कि स्कॉलरशिप के नाम पर दलित मतदाता उन्हें सत्ता पर बिठा देंगे।

Tags: