चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड शिविर 23 को
हैदराबाद, 22 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। मां दुर्गा कृपा संस्था चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गत शनिवार को भारत सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य लाभ योजना के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए गए थे। जिसकी अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी विनय किशोर तायल एवं एडवोकेट हेमा मालिनी तायल द्वारा उनके निवास घाँसी बाज़ार में सोमवार दि. 23 दिसम्बर को दोपहर 12.00 से अपराह्न 4.00 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया जा रहा है।
ट्रस्ट के प्रचार व प्रसार संयोजक मुकुंदलाल अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो वे लोग अपना कार्ड निःशुल्क शिविर में पधारकर बनवा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आधार कार्ड पर संपर्क पते में तेलंगाना राज्य का लिखा होना, टेलीफोन नंबर का लिंक होना अनिवार्य है। ऐसे कार्ड धारक इस योजना के लिए कार्यक्रम के संयोजक मुकुंद लाल अग्रवाल के मोबाइल 9396222880 पर अपने आधार कार्ड की फोटो भेज सकते हैं। जिनके आधार कार्ड ट्रस्ट को प्राप्त होंगे उनके ही आयुष्मान भारत कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे ।
जिन्होंने अपने कार्ड रजिस्टर करवा लिए हैं और यदि उनको आयुष्मान कार्ड प्राप्त नहीं हुआ हो तो वे अपने आधार कार्ड की फोटो शिविर संयोजक को भेज सकते हैं। ट्रस्ट द्वारा उनका कार्ड व्हाट्सअप पर दिया जाएगा । शहर में जनकल्याण के लिए यह निःशुल्क सेवा करने का निर्णय माँ दुर्गा की कृपा संस्था चैरिटेबल ने ली है। अतः सभी नगर वासियों से आग्रह किया गया कि उक्त सेवा का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त करें। अधिक जानकारी हेतु मुकुंदलाल अग्रवाल 9396222880, विनय किशोर तायल 7032412688, एडवोकेट हेमा मालिनी तायल 9246364212 से संपर्क किया जा सकता है। ट्रस्ट के पास आयुष्मान भारत कार्ड अस्पतालों की सुविधा सूची भी उपलब्ध है जिन्हें अस्पतालों की सूची चाहिए वह कार्यक्रम संयोजक से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।