हमारे लोगों को छोड़े हमास, नहीं तो चुन-चुन कर मरेंगे : अमेरिका

ताजपोशी से पहले ट्रंप के एनएसए ने हमास को धमकाया

हमारे लोगों को छोड़े हमास, नहीं तो चुन-चुन कर मरेंगे : अमेरिका

नई दिल्ली, (एजेंसियां)। । इजरायल और हमास के बीच एक साल से चल रहा महायुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजावासी भुखमरी से जूझ रहे हैं और रोजाना दर्जनों मौतें हो रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद दावा किया था कि वे सत्ता संभालते ही दुनियाभर में हो रहे युद्ध समाप्त कर देंगे। उनकी आगामी 20 जनवरी को ताजपोशी होनी है। इससे पहले उनके नवनियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने हमास आतंकियों को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी नागरिकों को रिहा नहीं किया गया, तो आतंकियों को चुन-चुनकर माथे पर गोली मार दी जाएगी। माइक वाट्ज ने कहा कि हमास की गिरफ्त में अभी भी चार अमेरिकी नागरिक कैद में हैं, इसलिए उनके पास बचने का एक मौका है।


 पॉडकास्ट इंटरव्यू में माइक वाल्ट्ज ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि कमजोर ईरान को यह निर्णय लेना होगा कि वह अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के साथ आगे क्या करेगा? उन्होंने गाजा पट्टी में स्थिति का समाधान होने पर इजरायल और सऊदी अरब के बीच सामान्यीकरण की संभावनाओं पर भी जोर दिया।टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, वाल्ट्ज ने कहा कि चार अमेरिकी नागरिक अभी भी हमास की कैद में हैं। उन्होंने कहा कि वे 1979 से 1981 तक 444 दिन ईरान में बंधक बनाए गए अमेरिकियों की तुलना में हमास के पास अमेरिकी नागरिक अधिक समय तक कैद में हैं। अगर हमास उन्हें जल्दी रिहा नहीं करता है, तो फिर अमेरिका को ऐक्शन लेना होगा और हम आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे। उनके माथे पर गोली मार दी जाएगी।


वाल्ट्ज का यह 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के 445 दिन बाद आया है। अक्टूबर 2023 में हमास आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था, जिसमें लगभग 12 सौ लोग मारे गए थे और 251 का अपहरण कर लिया गया था। इसमें कई अमेरिकी नागरिकता वाले लोग भी शामिल थे। जवाब में इजरायल हमास के गढ़ गाजा को लगातार दहला रहा है। गाजा में मरने वालों की संख्या 45 हजार पार कर गई है।

Tags: