शोपियां में सुरक्षाबलों ने मारे 3 आतंकी
पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सतर्कता
पहलगाम आतंकियों के पोस्टर जारी, 20 लाख का इनाम घोषित
शोपियां, 13 मई (ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार 13 मई को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर और दो अन्य आतंकवादियों के साथ मारा गया। कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर केल्लर के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे समेत दो अन्य आतंकी शामिल हैं। शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का निवासी शाहिद कुट्टे मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक था और कई आतंकी मामलों में शामिल था। वह 8 अप्रैल 2024 को डेनिश रिसॉर्ट पर गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और ड्राइवर घायल हो गए थे। वह बेगबाग कुलगाम में एक भाजपा सरपंच और टीए कर्मी की हत्या में भी शामिल था। दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा के रूप में हुई है। मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। इससे पहले, शुकरू के जंगलों में सुरक्षाबलों को एक विशेष इनपुट मिलने के बाद वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी।
दूसरी तरफ, पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के पोस्टर भी जारी किए गए हैं। इन आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की गई है। पोस्टर उर्दू भाषा में छपे हैं। इसमें तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, जिन पर सम्पर्क किया जा सकता है।