भारत की ओर आंख उठाने का एक ही अंजाम होगा, तबाही

 पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस : पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफाश

भारत की ओर आंख उठाने का एक ही अंजाम होगा, तबाही

निर्दोष भारतीयों की हत्या का परिणाम होगा, महाविनाश

आतंकियों और उनके आकाओं को घर में घुस कर मारेंगे

आदमपुर, 13 मई (एजेंसियां)। पाकिस्तान ने जिस आदमपुर एयरबेस को तबाह करने की अफवाह फैलाई, उसी एयरबेस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और दुनिया के सामने पाकिस्तान का झूठ दिखा दिया। एयरबेस पर प्रधानमंत्री ने वायुसैनिकों और सुरक्षाबलों को उनकी जांबाजी के लिए सैल्यूट किया और कहा, आपने आतंक के तमाम बड़े ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों को मार डाला। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा, तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा, विनाश और महाविनाश। पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया था और अगले ही दिन 13 मई को आदमपुर एयरबेस पहुंच गए। उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और अन्य कर्मियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।

प्रधानमंत्री ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, भारत माता की जय के जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जययह सिर्फ उद्घोष नहीं हैयह देश के हर उस सैनिक की शपथ हैजो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। यह देश के हर उस नागरिक की आवाज हैजो देश के लिए जीना चाहता हैकुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जयमैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैंतो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन्सदुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैंजब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैंतो दुश्मन को सुनाई देता है, भारत माता की जय! जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैंतो दुश्मन को दिखाई देता है, भारत माता की जय! जब हमारी फौजेंन्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैंतो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है, भारत माता की जय!

प्रधानमंत्री ने कहा, वाकई आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया हैहर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है। और मैं आज सुबह-सुबह आपके बीच आया हूंआपके दर्शन करने के लिए। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैंतो धरती धन्य हो जाती हैजब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता हैतो जीवन धन्य हो जाता है। और इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगीतो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों कीऔर उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्सनेवी और आर्मी के सभी जांबाजोंबीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं। आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहाहर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासीअपने सैनिकोंउनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ हैउनका ऋणी है।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीतिनीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी धरती है। गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था, सवा लाख से एक लड़ाऊंचिड़ियन ते मैं बाज़ तुड़ाऊंतबै गुरु गोविंद नाम कहाऊं। अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठानाये हमारी परंपरा है। इसलिए जब हमारी बहनोंबेटियों का सिंदूर छीना गयातो हमने आंतकियों के फन को उनके घर में घुस कर कुचल दिया। वे कायरों की तरह छिपकर आए थेलेकिन वे यह भूल गएउन्होंने जिसे ललकारा हैवो हिन्द की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके माराआपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया9 आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुईआतंक के आकाओं को अब समझ आ गया हैभारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा, तबाही! भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा, विनाश और महाविनाश! जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थेभारत की सेनाभारत की एयरफोर्स और भारत की नेवी नेउस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया हैपाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं हैजहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। और हमारे ड्रोन्सहमारी मिसाइलेंउनके बारे में तो सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। कौशल दिखलाया चालों में उड़ गया भयानक भालों में / निर्भीक गया वह ढालों में / सरपट दौड़ा करवालों में... ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई हैंलेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।

Read More तनावपूर्ण माहौल के बावजूद अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जारी

प्रधानमंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया हैदेश को एकता के सूत्र में बांधा हैऔर आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की हैभारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो कियाजो अभूतपूर्व हैअकल्पनीय हैअद्भुत है। हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीपआतंक के अड्डों को टारगेट किया। सिर्फ 20-25 मिनट के भीतरसीमापार लक्ष्यों को भेदनाबिल्कुल पिन पॉइंट टारगेट्स को हिट करनाये सिर्फ एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैसप्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है। आपकी स्पीड और प्रिसीजनइस लेवल की थीकि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। उसको पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया।

Read More  सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए हुई अहम बैठक

हमारा लक्ष्यपाकिस्तान के अंदर आतंकी हेडक्वार्टर को हिट करने का थाआतंकियों को हिट करने का था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रचीमैं कल्पना कर सकता हूंवो पल कितना कठिन होगाजब सिविलियन एयरक्राफ्ट दिख रहा हैऔर मुझे गर्व है आपने बहुत सावधानी सेबहुत सतर्कता से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिनातबाह करके दिखायाउसका जवाब दे दिया आपने। मैं गर्व के साथ कह सकता हूंकि आप सभी अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुएबल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहसदोनों की हार हुई है।

Read More श्रीनगर में फंसे राज्य के १३ कृषि छात्र सुरक्षित बेंगलूरु लौटे

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ-साथहमारे अनेक एयरबेस पर हमला करने की कई बार कोशिश की। बार-बार उसने हमें टारगेट कियालेकिन पाक के नाकामनापाक इरादे हर बार नाकाम हो गए। पाकिस्तान के ड्रोनउसके यूएवीपाकिस्तान के एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलेंहमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने सब के सब ढेर हो गए। मैं देश के सभी एयरबेस से जुड़ी लीडरशिप कीभारतीय वायुसेना के हर एयर-वॉरियर की हृदय से सराहना करता हूंआपने वाकई बहुत शानदार काम किया है।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान समेत पूरे विश्व को चुनौती देते हुए कहा, आतंक के विरुद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई टैरर अटैक हुआतो भारत जवाब देगापक्का जवाब देगा। ये हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय देखा हैएयर स्ट्राइक के समय देखा हैऔर अब तो ऑपरेशन सिंदूरभारत का न्यू नॉर्मल है। और जैसा मैंने कल भी कहाभारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैंपहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके सेअपनी शर्तों परअपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा, हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के इस नए रूप कोइस नई व्यवस्था को समझते हुए ही आगे बढ़ रही है।

ऑपरेशन सिंदूर का एक-एक क्षण भारत की सेनाओं के सामर्थ्य की गवाही देता है। इस दौरान हमारी सेनाओं का को-ऑर्डिनेशनवाकई मैं कहूंगाशानदार था। आर्मी होनेवी हो या एयरफोर्ससबका तालमेल बहुत जबरदस्त था। नेवी ने समुद्र पर अपना दबदबा बनाया। सेना ने बॉर्डर पर मजबूती दी। औरभारतीय वायुसेना ने अटैक भी किया और डिफेंड भी किया। बीएसएफ और दूसरे बलों ने भी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। वायुसेना और थलसेना ने शानदार काम किया है। और यही तो हैसमन्वयये अब भारतीय सेनाओं के सामर्थ्य की एक मजबूत पहचान बन चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में मैनपावर के साथ ही मशीन का को-ऑर्डिनेशन भी अद्भुत रहा है। भारत के पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम होंजिन्होंने अनेक लड़ाइयां देखी हैंया फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म होंइनको एस-400 जैसे आधुनिक और सशक्त डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व मजबूती दी है। एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुकी है। पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भीहमारे एयरबेस होंया फिर हमारे दूसरे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चरइन पर आंच तक नहीं आई। और इसका श्रेय आप सभी को जाता हैऔर मुझे गर्व है आप सब परबॉर्डर पर तैनात हर सैनिक को जाता हैइस ऑपरेशन से जुड़े हर व्यक्ति को इसका श्रेय जाता है।

आज हमारे पास नई और अग्रणी तकनीक का ऐसा सामर्थ्य हैजिसका पाकिस्तान मुकाबला नहीं कर सकता। बीते दशक में एयरफोर्स सहितहमारी सभी सेनाओं के पासदुनिया की श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पहुंची है। लेकिन हम सब जानते हैंनई टेक्नोलॉजी के साथ चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी होती हैं। कठिन और परिष्कृत सिस्टम को समन्वित करनाउन्हें दक्षता के साथ संचालित करनाएक बहुत बड़ा कौशल है। आपने तकनीक को रणनीति से जोड़कर दिखा दिया है। आपने सिद्ध कर दिया है कि आप इस गेम मेंदुनिया में बेहतरीन हैं। भारत की वायुसेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहींडेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई स्थगित की है। अगरअगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखायातो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। ये जवाबअपनी शर्तों परअपने तरीके से देंगे। और इस निर्णय की आधारशिलाइसके पीछे छिपा विश्वासआप सबका धैर्यशौर्यसाहस और सजगता है। आपको ये हौसलाये जुनूनये जज्बाऐसे ही बरकरार रखना है। हमें लगातार मुस्तैद रहना हैहमें तैयार रहना है। हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना हैये नया भारत है। ये भारत शांति चाहता हैलेकिनअगर मानवता पर हमला होता हैतो ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है। इसी संकल्प के साथआइए एक बार फिर बोलें, भारत माता की जय। भारत माता की जय। भारत माता की जय। वंदे मातरम। वंदे मातरम। वंदे मातरम।

Tags: