40 आपत्तिजनक सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई, 25 गिरफ्तार

40 आपत्तिजनक सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई, 25 गिरफ्तार

लखनऊ, 13 मई (एजेंसियां)। यूपी पुलिस ने भ्रामक सूचनाएं और अफवाह फैलाने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं25 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोगों से तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर प्रसारित न करने की अपील की गई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले फेसबुकइंस्टाग्राम और यूट्यूब के 40 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने भारतीय सेना की आतंकी संगठनों और उनके मददगारों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी एवं अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था।

इस निर्देश के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक स्पेशल टीम ने फेसबुकइंस्टाग्रामएक्स और यूट्यूब पर राष्ट्रविरोधीभ्रामक और अफवाह फैलाने वाले हैंडल्स की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 40 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित कर उनके विरुद्ध संबंधित जिलों में मुकदमे दर्ज कराकर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चिह्नित सभी 40 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई साइबर क्राइम मुख्यालय के जरिये हो रही है।

डीजीपी ने अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करेजिससे अफवाह फैले और भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। किसी भी सूचनाघटनाफोटो अथवा वीडियो का सत्यापन प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक एक्स अकाउंट से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामकझूठी और राष्ट्रविरोधी सामग्रीफोटोवीडियो पोस्ट करना एवं उन्हें शेयर करना दंडनीय अपराध है।

Read More ग्रेटर बेंगलूरु कुछ ही दिनों में अस्तित्व में आ जाएगा: डीके शिवकुमार

पुलिस ने इंस्टाग्राम के करीब 16फेसबुक के 23 और यूट्यूब के एक अकाउंट का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की है। बाकियों की तलाश जारी है। इनमें से कुछ अकाउंट से आगरा के ताजमहल पर पाकिस्तान की ओर से हमले की एआई जनरेटेड फोटो पोस्ट और शेयर की गई थी। शाहजहांपुर में आतंकी हमले की फर्जी सूचना भी प्रसारित की गई थी। कुछ अकाउंट पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थेजिनके संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। वहींकौशांबी के युवक अफसर अली घोसी ने तो पाकिस्तान का समर्थन करने के साथ हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है।

Read More फाल्गुनी-नेत्रावती नदियों पर मेंगलूरु जल मेट्रो के लिए १९ स्टेशनों की योजना

जिन नामों से अकाउंट है उनमें फेसबुक : साजिद अलीप्रवींद्रआदित्य भैया सांसद बदायूंगुड्डू बेगजमात अलीसरताज मलिकमो. रियाजविक्की खानसद्दाम हसनअली अहमद इदरीसीशानू खानजीशान कुरैशीछोटा इमरान खानसज्जाद मोहम्मदपुष्पेंद्र चौधरीअफसर अली घोसीशादाब खान एफबीकामिल खानमोइद खानअकील खानअनीस खानसाजिद खानहबीबुल्लाह अंसारी। इंस्टाग्राम : लव यू जिंदगीरोजन अलीअंकित कुमारसादिक 999 डीकृश यादवशान चौधरीप्रज्ञा शिवा वर्मासोनम सिंह 94068राइटरअभीयूपी83एपीएसरिंकी सिंहकुरैशी साहबरिहानअलविशाबअली बाबा 295मोहम्मद जैदरहीस अहमद। यूट्यूब : आमिर खान 2693 शामिल हैं।

Read More  सैकड़ों रोहिंग्या और बांग्लादेशी वापस भेजे गए

Tags: