प्रतिबंधित आईएमओ नेटवर्क से जुड़ा था गिरोह

दिल्ली में पकड़े गए बांग्लादेशी भिखमंगों से हुआ खुलासा

 प्रतिबंधित आईएमओ नेटवर्क से जुड़ा था गिरोह

देश की राजधानी में बांग्लादेशी भिखमंगों का कारनामा

नई दिल्ली, 10 जुलाई (एजेंसियां)। सड़कों पर भीख मांगते बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए भारत में प्रतिबंधित आईएमओ नेटवर्क के जरिए बांग्लादेश में बैठे सरगनाओं से सम्पर्क करते हैं और भारत में धंधा फैलाते हैं। यह अवैध नेटवर्क देश की राजधानी दिल्ली में चल रहा था, जहां पूरी भारत सरकार बैठती है।

दिल्ली पुलिस लगातार अवैध बांग्लादेशियों समेत अन्य के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में उत्तर-पश्चिमी जिले में 7 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी रेड सिग्नल पर महिलाओं के भेष में वसूली किया करते थे। लेकिनपुलिस को एक बात चौंकाने वाली पता चली कि ये सभी स्मार्टफोन चलाते थे और सुरक्षित नेटवर्क के जरिए लगातार बांग्लादेश के संपर्क में थे। ये नेटवर्क है आईएमओ। दिल्ली पुलिस की फॉरेनर सेल को गिरफ्तार किए गए सातों बांग्लादेशियों में से पांच किन्नर और दो पुरुष थे। इसके अलावा पुलिस ने इन बांग्लादेशियों के पास से पांच स्मार्टफोन भी मिला है। हिरासत में इनसे पूछताछ के दौरान इन सभी ने इस बात को स्वीकार किया कि ये अवैध तरीके से भारत में घुसे थे। इसके अलावा ये सभी रात के अंधेरे में अवैध गतिविधियों में भी शामिल पाए गए हैं।

अहम बात ये कि इन सभी के पास से जो स्मार्टफोन मिले हैं। उसमें इन लोगों ने आईएमओ ऐप इंस्टॉल कर रखे थे। इसी के जरिए ये बांग्लादेश में लगातार सम्पर्क में थे। इस ऐप की खासियत यह है कि ये मुफ्तसरल और सुरक्षित इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। लो इंटरनेट पर भी यह बहुत ही अच्छे से काम करता है। इसमें व्हाट्सएप की ही तरह एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड मैसेज और कॉल की सुविधा है। इस कारण से इसे ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है। आईएमओ ऐप भारत में प्रतिबंधित है। इन ऐप्स का इस्तेमाल पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय कार्यकर्ताओं और अन्य गुर्गों को कोडेड संदेश भेजने के लिए कर रहे थे।

पकड़े गए बांग्लादेशी मुख्यत: फरीदपुरढाकाबरीसाल,चटगांव और जमालपुर के रहने वाले हैं। डीसीपी भीष्म सिंह इस मामले में कहते हैं कि हमें इनपुट मिला था कि कुछ संदिग्ध लोग मुकुंदपुर फ्लाईओवर के आसपास देखे गए हैं। इसके बाद जब हमारी टीम ने पड़ताल की और इन्हें पकड़ा तो इसका खुलासा हुआ। ये सभी फ्लाईओवर के आसपास भीख मांग रहे थे। इसके साथ ही दिल्ली कैंट से भी पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा गया हैजिसमें जिम्मू खातूनउसका 40 दिन का बेटाउकिल अमीनअब्दुल रहीम और मोहम्मद जहीदुल इस्लाम शामिल है।

Read More नौसेना में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल 'आईएनएस निस्तार'

#अवैधघुसपैठ, #बांग्लादेशीरोहिंग्या, #दिल्लीपुलिस, #आईएमओनेटवर्क, #राष्ट्रीयसुरक्षा, #घुसपैठविरोधीअभियान, #दिल्लीसमाचार, #भारतसुरक्षा

Read More कड़ी सुरक्षा के बीच तीन संदिग्ध नक्सलियों को कुंडापुर अदालत में किया गया पेश