आठ साल में मारे गए 238 अपराधी, घायल हुए 9 हजार
योगी के कार्यकाल में नेस्तनाबूद किए गए अपराधी
30 हजार से अधिक अपराधी गए सलाखों के पीछे
लखनऊ, 18 जुलाई (एजेंसियां)। योगी सरकार की मजबूत कानून व्यवस्था देश-दुनिया में चर्चा में है। पिछले आठ वर्षों में यूपी पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि यूपी पुलिस ने वर्ष 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 30 हजार से अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान 238 अपराधी मारे गए और 9 हजार से अधिक अपराधी जख्मी हुए। यूपी पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अब तक 14 हजार से अधिक कार्रवाई की, जिससे प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ।
प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले आठ वर्षों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए 14,973 कार्रवाई की गयी। इस दौरान 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 9,467 अपराधियों के पैर में गोली लगी जबकि 238 अपराधी मारे गए। प्रदेश में सबसे अधिक पश्चिम के मेरठ जोन में कार्रवाई की गई। मेरठ पुलिस ने 7,969 अपराधी गिरफ्तार किए जबकि 2,911 घायल हुए। इसी तरह आगरा जोन में 5,529 अपराधी गिरफ्तार किए गए और 741 अपराधी घायल होने के बाद पकड़े गए। बरेली जोन में 4,383 अपराधी पकड़े गए और 921 अपराधी घायल हुए। इसके अलावा वाराणसी जोन में 2029 अपराधी गिरफ्तार किए गए और 620 अपराधी घायल होने के बाद पकड़े गए।
डीजीपी ने बताया कि कमिश्नरेट में सबसे अधिक गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 1,983 अपराधी गिरफ्तार किए गए और 1,180 अपराधी घायल हुए। गाजियाबाद कमिश्नरेट में 1,133 गिरफ्तार किए गए और 686 अपराधी घायल हुए। आगरा कमिश्नरेट में 1,060 अपराधी गिरफ्तार किए गए और 271 अपराधी घायल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट चेतावनी थी कि अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है। वह अपराध छोड़ दे या प्रदेश छोड़ दे। इस दिशा में उठाए गए सख्त कदमों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को एक नई दिशा दी है। इसके लिए पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियारों और प्रशिक्षण से सुसज्जित किया गया। इसका नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाने लगा है।
#योगीराज, #एनकाउंटर, #उत्तरप्रदेशपुलिस, #अपराधमुक्तउत्तरप्रदेश, #YogiAdityanath, #LawAndOrderUP, #UPEncounter, #UPNews