अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 18 जुलाई (एजेंसियां)।संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश विभाग ने “The Resistance Front (TRF)” को औपचारिक रूप से एक विदेशी आतंकी संगठन (Foreign Terrorist Organization – FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (Specially Designated Global Terrorist – SDGT) के रूप में घोषित किया है। यह निर्णय 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए उस भारी आतंकवादी हमले के मद्देनजर लिया गया, जिसमें 26 आम नागरिकों की दर्दनाक मौत हुई थी। विदेश सचिव मार्को रुबियो ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई Pahalgam हमले के शिकारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के अमेरिकी प्रयासों का परिणाम है। 

TRF, जिसे “Kashmir Resistance” के नाम से भी जाना जाता है, अगस्त 2019 में सक्रिय हुआ, जब भारत ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया। रॉयटर्स के अनुसार यह समूह पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा (LeT) का एक स्पष्ट मोहरा है, जिसका उद्देश्य LeT की गतिविधियों को स्थानीय विरोध के रूप में प्रस्तुत करना है,  खुद भी अमेरिका द्वारा पहले से FTO घोषित है।
TRF ने सोशल मीडिया पर Pahalgam हमले की जिम्मेदारी ली, फिर कुछ ही दिनों में अस्वीकार कर दी । यह हमला “2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे भयंकर नागरिक-लक्षित हमले” बताया गया। 

भारत ने अमेरिकी निर्णय का स्वागत करते हुए इसे “India‑US counter‑terrorism cooperation” को “strong affirmation” बताया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह आतंकवाद के प्रति ‘Zero tolerance’ नीति की मिसाल है। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिका द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किए जाने की सराहना की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'भारत-अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की एक मजबूत पुष्टि। लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और वैश्विक आतंकवादी संगठन (एसडीजीटी) घोषित करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी विदेश विभाग की सराहना करता हूं। इसी संगठन ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता।' 

Read More चालबाजी की भी एक सीमा होती है

MEA की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया: “TRF, जो LeT का प्रॉक्सी है, ने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हमला किया; इस निर्णय से वैश्विक स्तर पर आतंकवाद रोधी प्रयास मजबूत होंगे।” विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाएगी, जो अक्सर TRF-कनेक्शन की बात से इन्कार करता रहा है। 

Read More सरकार ने राज्य परिवहन कर्मचारियों के खिलाफ बल प्रयोग किया

#TRF, #FTO, #SDGT, #PahalgamAttack, #CounterTerrorism, #IndiaUSCooperation

Read More नागौर जिले में गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के सात डिब्बे पटर से उतरे