पीएम मोदी ने बिहार को दी 7200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
कांग्रेस के शोषण से मुक्त हुआ बिहार
मोतिहारी, 18 जुलाई,(एजेंसियां)। बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 7200 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने रोजगार, कृषि, सिंचाई, रेलवे और सड़क क्षेत्रों को समर्पित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मोतीहारी से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ योजनाओं का उद्घाटन नहीं, बल्कि “विकास और विश्वास” की नींव है। उन्होंने "समृद्ध बिहार, हर युवाओं को रोजगार" के विज़न को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिहार अब उस दौर से बाहर निकल चुका है जब कांग्रेस के शासनकाल में यहां सिर्फ शोषण और पिछड़ापन था। उन्होंने दावा किया कि बिहार को अब विकास की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने गंडक नदी पर बने प्रमुख पुल, कृषि विश्वविद्यालय, कई राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, और आईआरसीटीसी के नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। उन्होंने खासकर युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार को अब रोजगार का केंद्र बनाना है, पलायन को रोकना है।
पीएम मोदी ने ‘हर खेत को पानी’ अभियान के तहत नहरों और सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया। बिहार के किसानों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उत्पादन बढ़ेगा और गांवों की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
रेलवे सेक्टर में भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें मोतिहारी से दरभंगा तक नई लाइन, रेलवे ओवरब्रिज और कई ट्रेनों के विस्तारीकरण की योजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं न केवल परिवहन व्यवस्था को बेहतर करेंगी, बल्कि रोजगार के भी अवसर पैदा करेंगी।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार के युवाओं को पढ़ाई के बाद दिल्ली, पंजाब, मुंबई जैसे शहरों में जाना पड़ता था। आज मोदी सरकार बिहार में ही ऐसे संसाधन खड़े कर रही है जिससे उन्हें यहीं अवसर मिल सकें।
उन्होंने बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट और जल-मार्ग से बिहार को जोड़ा जा रहा है ताकि यहां का व्यापारी, किसान, युवा, हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़े।
अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आगामी वर्षों में बिहार को पूर्वी भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित किया जाएगा। उनकी सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर चलते हुए बिहार के हर गांव, हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए देखे हैं बड़े सपने: पीएम मोदी
दुर्गापुर, 18 जुलाई, (एजेसियां)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल को एक नई दिशा देना चाहती है और इसके लिए बड़े सपने देखे हैं। उन्होंने बंगाल में जारी हिंसा, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार की आलोचना की।
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने बहुत अत्याचार झेला है। “दीदी सरकार” ने यहां लोकतंत्र को कुचल दिया है। आम जनता की आवाज को दबाया जाता है, और भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस डालकर डराया जाता है। लेकिन जनता सब देख रही है, और अब परिवर्तन की लहर आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के लिए भी बिहार की तरह विकास का रोडमैप तैयार कर रही है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, उद्योगों की स्थापना, सिंचाई, रेलवे विस्तार और डिजिटल शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़ी योजनाएं प्रस्तावित हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बंगाल को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा।
मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा “विकास के साथ सुरक्षा” का वादा करती है। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि बंगाल की महिलाएं डर के साए में जी रही हैं, जिसे अब बदला जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल की संस्कृति, परंपरा और गौरव को भाजपा संरक्षित करेगी और साथ ही आधुनिकता का समावेश करेगी। भाजपा का विजन “सबका साथ-सबका विकास” बंगाल के लिए भी उतना ही समर्पित है जितना देश के अन्य हिस्सों के लिए।
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगली बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और तब यहां का हर युवा, हर महिला, हर किसान खुद को सशक्त महसूस करेगा।
#Bihar, #BiharDevelopment, #ModiInBihar, #PMModi, #SamriddhBihar, #Rozgar, #Infrastructure, #MakeInBihar, #BiharInfra, #YuvaBihar, #WestBengal, #BJPinBengal, #ModiInBengal, #ViksitBengal, #WBAssembly2026, #BengalDevelopment, #BJP, #NariSuraksha, #BengalVision