कर्नाटक के उद्योगपति करेंगे यूपी में निवेश

 बेंगलुरु में हुआ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड रोड शो

कर्नाटक के उद्योगपति करेंगे यूपी में निवेश

 250 उद्योगपतियों और निर्यातकों ने हिस्सा लिया

लखनऊ/बेंगलुरु19 जुलाई। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2025 का तीसरा संस्करण आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्टग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को बेंगलुरु के विजयनगर स्थित कासिया परिसर में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। खाद्य प्रसंस्करणमशीनरीइलेक्ट्रॉनिक्सहस्तशिल्पपरिधानअरोमाअगरबत्ती जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़े 250 से अधिक उद्योगपतियों और निर्यातकों ने इस रोड शो में भाग लिया। इस रोड शो का उद्देश्य देशभर के उद्योगों को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो से जोड़ना और एमएसएमई को वैश्विक मंच प्रदान करना था।

UP Investment Show Bangalore - 2

उत्तर प्रदेश के एमएसएमईखादीग्रामोद्योगरेशमहथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब भारत की विकास गाथा का इंजन बन चुका है। उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जो अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो आयोजित कर रहा है। राज्य में 96 लाख एमएसएमई हैंजो भारत की कुल संख्या का लगभग 14 प्रतिशत हैं। 75 जिलों में एक जिलाएक उत्पाद (ओडीओपीयोजना के अंतर्गत कारीगरों को मंच मिल रहा है।

UP Investment Show Bangalore - 3

Read More दुनिया में आठवें नंबर पर पहुंचा भारत का टूरिज्म

मंत्री राकेश सचान ने एफकेसीसीआईकासिया, पीनया इंडस्ट्रियल एसोसिएशनएलयूबी जैसे संगठनों को यूपीआईटीएस 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कई लाभ गिनाए। उन्होंने प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टमउद्योग के लिए लैंड बैंकबेहतर कानून व्यवस्था, 12 एयरपोर्ट्स और एक्सप्रेस-वे नेटवर्कप्रतिस्पर्धी श्रम लागत जैसी सुविधाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य का लक्ष्य 2029 तक  ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनना है। 40 लाख करोड़ के प्रस्तावित निवेश में से 25 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने यूपीआईटीएस-2025 को एक भव्य मंच करारा देते हुए बताया कि इससे 2000 करोड़ का संभावित व्यापार, 2400 से अधिक प्रदर्शक, 1.25 लाख बीटूबी विजिटर्स, 4.5 लाख बीटूसी विजिटर्स, 70 देशों से 550 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार और 35,000 बीटूबी मीटिंग्स होने की उम्मीद है।

Read More बेंगलूरु में १५ निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप

रोड शो के दौरान कर्नाटक के प्रतिनिधियों ने भी उत्तर प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को लेकर उत्साह दिखाया। कर्नाटक एलयूबी के अध्यक्ष एचवीएस कृष्णा ने बताया कि एलयूबी के 75,000 सदस्यों में से 10,000 सदस्य उत्तर प्रदेश से हैं। कासिया के अध्यक्ष बीआर गणेश राव ने कहा कि यूपीआईटीएस लघु और मंझोले उद्योगों के लिए नए बाज़ार खोलता है। एफकेसीसीआई अध्यक्ष एमजी बालकृष्णा ने कहा कि उनकी संस्था उत्तर प्रदेश के साथ पूर्ण सहयोग को तैयार है। पीनया एसोसिएशन के अध्यक्ष दानप्पा डीपी ने कहा कि उनका एसोसिएशन एशिया का सबसे बड़ा एसएमएमई क्लस्टर है और वह इस ट्रेड शो में भाग लेने को उत्साहित है। ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कारीगरों के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया तो वहीं आईईएमएल के सीईओ सुदीप सरकार ने डेडिकेटेड बीटूबी जोनबायर-सेलर मीटिंग्सओडीओपी डिस्प्ले और एक्सपोर्ट क्लस्टर जैसी नई विशेषताओं की जानकारी दी।

Read More  बित्रा द्वीप भारतीय सेना के हवाले

#KarnatakaInvestInUP, #UPITS2025, #InvestUP, #ModiGovtGrowth, #UPBengaluruRoadshow, #MSMEMeet