सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार पर चला बुलडोजर

सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार पर चला बुलडोजर

बाराबंकी, 19 जुलाई (एजेंसियां)। बाराबंकी में सरकारी जमीन पर बनी मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जमीन खाली करा ली गई है। दोबारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है। मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के नियामतपुर जंगल का है। यहां सरकारी जमीन पर मजार बनी थी। सुबह 7.00 बजे टीम पहुंची। बुलडोजर चलवाकर मजार ध्वस्त करा दी। इसके बाद मिट्टी से मेड़ रखवाकर सरकारी जमीन के घेराबंदी कर दी गई। यह कार्रवाई वन विभागराजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि नियामतपुर के जंगल में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर मजार का अवैध निर्माण कर लिया था। इसको लेकर पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे। मगरसंबंधित लोगों ने न तो जवाब दिया और न ही निर्माण हटाया। आखिर में प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी। एसडीएमसीओराजस्व अधिकारीवन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन से मजार को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ। प्रशासन ने जमीन कब्जा मुक्त घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#BarabankiBulldozer, #IllegalMazar, #GovtLandCleared, #BarabankiAction, #YogiBulldozerDrive, #EncroachmentFreeUP