घुसपैठियों को करेंगे डिटेक्ट डिलीट और डिपोर्ट

देश में बढ़ते जनसंख्या असंतुलन पर बोले अमित शाह

घुसपैठियों को करेंगे डिटेक्ट डिलीट और डिपोर्ट

विपक्ष की ओछी राजनीति पर जमकर बरसे अमित शाह

वोट बैंक के लिए कुछ पार्टियां दे रहीं घुसपैठियों को आश्रय

अवैध प्रवासन की जांच करेगा हाई-पावर्ड डेमोग्राफिक मिशन

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (एजेंसियां)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1951 से 2011 तक हिंदू और मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर में असमानता का मुख्य कारण घुसपैठ है। उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को आश्रय देने का आरोप लगाया। अमित शाह ने यह भी चेताया कि यदि घुसपैठ पर रोक नहीं लगी तो देश धर्मशाला बन जाएगा। गृह मंत्री ने शरणार्थियों और घुसपैठियों के बीच अंतर स्पष्ट किया और दोहराया कि भाजपा डिटेक्टडिलीट और डिपोर्ट के सूत्र पर काम करेगी। साथ हीउन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि देश में रह रहे मुस्लिमों के अधिकारों पर कोई सवाल नहीं उठाया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना के आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि 1951 से 2011 तक हिंदू आबादी का प्रतिशत 84.1 प्रतिशत से घटकर 79 प्रतिशत हो गया। वहींमुस्लिम आबादी का प्रतिशत 9.8 प्रतिशत से बढ़कर 14.2 प्रतिशत हो गया। 2001-2011 के दौरान हिंदू जनसंख्या में वृद्धि दर 16.8 प्रतिशत थी। इसके मुकाबले मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर 24.6 प्रतिशत रही। गृह मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जनसंख्या वृद्धि दर में यह असमानता घुसपैठ के कारण है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठ पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कुछ राजनीतिक दलों पर वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को आश्रय देने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि घुसपैठ नहीं रुकी तो देश धर्मशाला बन जाएगाइसलिए इस पर रोक लगाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि गुजरात और राजस्थान जैसी सीमाएं होने के बावजूद घुसपैठ न होना बताता है कि यह राजनीतिक संरक्षण का विषय है।

अमित शाह ने शरणार्थी और घुसपैठियों में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रताड़ना से बचने वाले लोग शरणार्थी हैंजिनका भारत हमेशा स्वागत करेगाखासकर पड़ोसी देशों के प्रताड़ित हिंदुओं को स्वीकार किया जाएगा। इसके विपरीतआर्थिक कारणों से अवैध रूप से आने वाले लोग घुसपैठिए हैंजिन पर सख्ती से अंकुश लगेगा। उन्होंने झारखंड में जनजातीय आबादी की गिरावट का कारण भी बांग्लादेश से घुसपैठ को बताया। साथ हीअवैध प्रवासन के अध्ययन के लिए हाई-पावर्ड डेमोग्राफिक मिशन की घोषणा का उल्लेख किया। यह मिशन अवैध प्रवासन के रुझानोंउसके धार्मिक और सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावोंजनसंख्या में हो रहे असंतुलन और असामान्य बसावट के पैटर्न का गहन अध्ययन करेगा। इसके साथ ही यह सीमा प्रबंधन पर इन परिवर्तनों के असर का भी मूल्यांकन करेगा। उन्होंने कहा कि यह मिशन राष्ट्र की स्थिरता और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों ने वोट बैंक के लिए घुसपैठ को प्रोत्साहन दियाजबकि भाजपा सरकार देश की सुरक्षा और जनसांख्यिकीय संतुलन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More जनरल बिपिन रावत की संदेहास्पद मौत की जांच हुई या लीपापोती?

गृह मंत्री ने भाजपा के पुराने संकल्प डिटेक्टडिलीट और डिपोर्ट को दोहराया। इसका अर्थ है घुसपैठियों को पहचाननामतदाता सूची से हटानाऔर देश से निर्वासित करना। उन्होंने कहा कि विवादों की परवाह किए बिना देश की संस्कृति और लोकतंत्र की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है। अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत में रह रहे मुस्लिमों के अधिकारों पर कोई प्रश्न नहीं उठाया जाएगा और मतदाता सूची शुद्धिकरण (एसआईआरप्रक्रिया का भी समर्थन किया।

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात

अमित शाह ने घुसपैठ को बड़ा संकट बताते हुए केंद्र सरकार की सख्त नीति को दोहराया। उन्होंने चुनाव आयोग की मतदाता की पहचान के लिए चलाई गई एसआईआर प्रक्रिया का समर्थन किया और इसके खिलाफ कांग्रेस के विरोध को गलत बताया। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए डिटेक्टडिलीट और डिपोर्ट के सिद्धांत पर चल रही है। गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि धार्मिक प्रताड़ना से भागकर आने वाले शरणार्थियों और आर्थिक कारणों से अवैध प्रवेश करने वाले घुसपैठियों में फर्क है। शाह ने कहा कि भारत धर्मशाला नहीं बन सकतालेकिन जितना मेरा अधिकार इस देश की मिट्टी पर हैउतना ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं का भी है। अमित शाह ने कहा कि उनका व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि देश को धर्म के आधार पर बांटना ग़लत था। अंग्रेजों को खुश करने के लिए भारत माता की दोनों भुजाएं काट दी गईं। धर्म और राष्ट्रीयता अलग-अलग होनी चाहिए। इसी वजह से आज हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

#AmitShah, #घुसपैठ, #जनसंख्या_असंतुलन, #DemographicMission, #भारत_सुरक्षा, #IllegalImmigration, #वोटबैंक_राजनीति, #BJPNews, #IndiaNews, #BreakingNews, #HomeMinister, #घुसपैठियों_पर_कार्रवाई, #NationalSecurity, #IndianPolitics, #OppositionPolitics