तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं
हैदराबाद, 19 अक्टूबर (एजेंसियां)। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा, "दीपावली के इस शुभ अवसर पर मैं तेलंगाना के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं। प्रकाश का यह पर्व बुराई पर धर्म की विजय का प्रतीक है। मुझे विश्वास है कि इस प्रकार के अवसर हमें आधुनिक समय की बुराइयों पर विजय पाने और एक ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करेंगे जहां शांति, सौहार्द एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहे।"
लोगों से स्थानीय कारीगरों एवं निर्माताओं का समर्थन करने की अपील करते हुए राज्यपाल ने कहा, "मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस त्योहार को मनाते समय स्थानीय उत्पाद खरीदें ताकि आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना के साथ स्वदेशी निर्माताओं के जीवन में नयी रोशनी मिल सके।"
राज्यपाल ने कहा, "यह दीपावली नए विचारों एवं आदर्शों का निर्माण करे जो हमारे जीवन को खुशियों एवं समृद्धि से और अधिक उज्ज्वल बनाए।" उन्होंने एक बार फिर तेलंगाना के लोगों को हर्षोल्लास एवं समृद्धि के त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने दीपावली पर्व के अवसर पर तेलंगाना के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि "जनता की सरकार" तेलंगाना के लोगों के जीवन में न रोशनी लेकर आयी है और यह सुनिश्चित करके समावेशी विकास की कोशिश कर रही है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि रोशनी का त्योहार दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और वह कामना करते हैं कि हर घर खुशी, उल्लास और दीपों की चमक से भर जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से पर्यावरण अनुकूल तरीके से त्यौहार मनाने एवं पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए पटाखे जलाते समय आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की।

