प्रचंड बारिश ने लगाया आर्थिक झटका — 12 जिलों में धान-कपास की फसल तबाह

प्रचंड बारिश ने लगाया आर्थिक झटका — 12 जिलों में धान-कपास की फसल तबाह

हैदराबाद/शुभ लाभ ब्यूरो। चक्रवात मोन्था के प्रभाव से तेलंगाना के 12 जिलों में भारी तबाही मची है। हैदराबाद सहित कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। राज्य सरकार की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग ₹10,000 करोड़ की आर्थिक क्षति हुई है।


कृषि विभाग के अनुसार, करीब 4.5 लाख एकड़ में बोई गई धान और कपास की फसल पूरी तरह डूब गई है। लगभग 2.53 लाख किसानों को सीधे नुकसान हुआ है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
राज्य प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए विशेष टीमों को तैनात किया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रभावित जिलों के दौरे का ऐलान करते हुए सभी अधिकारियों को त्वरित राहत और मुआवजे के निर्देश दिए हैं।

#Hyderabad, #TelanganaRain, #CycloneMontha, #CropLoss, #InfrastructureDamage, #RevanthReddy, #DisasterRelief, #SouthIndiaWeather