हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

चिक्कमगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के श्रृंगेरी तालुक के कुद्रेमुख वन्यजीव प्रभाग के केरेकट्टे रेंज में शुक्रवार की सुबह हाथी के हमले में दो लोगों की मौत होने की आशंका है|

मृतकों की पहचान केरेकट्टे के पास केरेगड्डे निवासी 43 वर्षीय उमेश और 49 वर्षीय हरीश के रूप में हुई है| यह घटना उस समय हुई जब वे जंगल में प्रवेश कर रहे थे|
केरेकट्टे रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गए| आगे की जांच पड़ताल जारी है|

Tags: