भाजपा प्रदेश कार्यालय के निकट एकता पदयात्रा का आयोजन
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मल्लेश्वरम स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन के निकट एकता पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने वल्लभभाई पटेल के महान व्यक्तित्व और जीवन दर्शन के बारे में जानकारी दी| सांसद पी.सी. मोहन, भाजपा प्रदेश सचिव विनय बिद्रे, बेंगलूरु उत्तर जिला अध्यक्ष एस. हरीश, बेंगलूरु मध्य जिला अध्यक्ष सप्तगिरि गौड़ा, पूर्व विधायक एम.डी. लक्ष्मीनारायण, बेंगलूरु उत्तर जिला महासचिव जे. रंगास्वामी, बेंगलूरु मध्य जिला महासचिव एम. गौतम कुमार, आर. राघवेंद्र राव, नेता कट्टा जगदीश और पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे|
Tags:

