राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन
शिवमोग्गा/शुभ लाभ ब्यूरो| शिकारीपुरा भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के लिए राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया| यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में "एक भारत - आत्मनिर्भर भारत" के नारे के तहत देश भर में आयोजित की जा रही एकता पदयात्रा के अंतर्गत आयोजित किया गया|
इसका उद्घाटन शिकारीपुरा स्थित बसवेश्वर पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया| देश की एकता, अखंडता और अखंडता के लिए अमूल्य योगदान देने वाले लौह पुरुष और भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई| इस मौके पर मलेनाडु विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गुरुमूर्ति, जिला अध्यक्ष जगदीश, पूर्व जिला अध्यक्ष टी.डी. मेघराज, मंडल अध्यक्ष हनुमंथप्पा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गायत्री, रायता मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिद्धलिंगप्पा लिम्मोगोंडी, तालुक महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा राजशेखर, जिला सचिव निवेदिता राजू, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत, नगर अध्यक्ष सुनंदा मंजूनाथ समेत अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे|
#NationalUnityMarch, #EkBharatAtmanirbharBharat, #SardarPatelJayanti, #BYVijayendra, #Shikaripura, #ShimogaNews, #BJPKarnataka, #UnityMarch, #RunForUnity, #AtmanirbharBharat, #SardarVallabhbhaiPatel, #SanatanJan, #BJPNews, #KarnatakaPolitics, #NationalUnityDay

