सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल

लखनऊ, 31 अक्टूबर। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में गुरुवार को एक भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि "सरदार पटेल ने जिस सशक्त और एकजुट भारत का सपना देखा था, वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होता दिखाई दे रहा है।" उन्होंने कहा कि पटेल की नीतियाँ आज भी भारत की प्रशासनिक और राष्ट्रीय एकता की आधारशिला बनी हुई हैं।

8d321608-cf76-412e-92cb-c19dfbb58001

भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि "भारत के भूगोल और एकता को आकार देने में सरदार पटेल का योगदान अमूल्य रहा है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

Read More जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले

सभा में मीडिया प्रभारी ओ.पी. तिवारी ने जानकारी दी कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।

Read More अधिक बसावट वाले क्षेत्रों को पीएमजीएसवाई की सड़कों से जोड़ेगी योगी सरकार 

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष ने संगठनात्मक गतिविधियों और चल रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी वित्त मंत्री को दी। सभा का समापन “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ हुआ।

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा

Tags: