बिहार चुनाव 'फ्री एंड फेयर' होते तो बसपा और सीटें जीतती-मायावती

बिहार चुनाव 'फ्री एंड फेयर' होते तो बसपा और सीटें जीतती-मायावती

लखनऊ 16 नवम्बर (एजेंसियां)।  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार विधानसभा की हालिया रामगढ़ उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी लोगों ने अथक परिश्रम किया और पूरे समर्पण के साथ उम्मीदवार को विजयी बनाने में योगदान दिया है।


सुश्री माायावती ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि वोटों की गिनती कई बार कराए जाने के बहाने विपक्षी दलों ने बसपा उम्मीदवार को हराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पार्टी के साहसी कार्यकर्ताओं के डटे रहने से विरोधियों की यह कोशिश सफल नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी बसपा उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी, फिर भी परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए।


उन्होंने दावा किया कि फीडबैक के अनुसार यदि चुनाव पूरी तरह ''फ्री एंड फेयर'' होते तो पार्टी जरूर कई और सीटें जीत सकती थी।
उन्होंने कहा कि इन परिणामों से पार्टी को हताश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि और अधिक तैयारी और मजबूती के साथ काम करते रहने की जरूरत है। मायावती ने चुनाव में खून–पसीना बहाकर मेहनत करने वाले सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का हृदय से आभार जताया।


बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगे भी पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ बिहार में सक्रिय रहने का आह्वान किया ताकि बिहार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के सपनों के अनुरूप ''सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय'' की धरती बनाया जा सके।

Read More ललितपुर की शहनाज बनीं संजना, बच्चों के साथ अपनाया सनातन धर्म