पाकिस्तान ए भारत ए कोआठ विकेट से हराया

पाकिस्तान ए भारत ए कोआठ विकेट से हराया

दोहा 16 नवंबर  (एजेंसियां)।  गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद माज सदाकत (नाबाद 79) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ए ने रविवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स के छठे ग्रुप मुकाबले में भारत ए को 40 गेंदे शेष रहते आठ विकेट हरा दिया।


137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान शाहीन ए को पहला झटका 55 रन के स्कोर पर मोहम्मद नईम (14) के रूप में मिला। उन्हें यश ठाकुर ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये यासिर खान ने माज सदाकत के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। 10वें ओवर में सुयश शर्मा ने यासिर खान (11) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान ए 13.2 ओवर में दो विकेट पर रन बनाकर मुकाबला विकेट से जीत लिया। माज सदाकत ने 47 गेदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 79 रन बनाये। मोहम्मद फैक 16 रन बनाकर नाबाद रहे।


इससे पहले वैभव सूर्यवंशी (45), नमन धीर (35) और हर्ष दुबे (19) की पारियों की मदद से भारत ए ने पाकिस्तान शाहीन ए को जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य दिया था।


आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वल्लेबाजी करने उतरी भारत ए के लिए वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। चौथे ओवर में शाहीद अजीज ने प्रियांश आर्य को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नमन धीर और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। नौवें ओवर मे नमन धीर 20 गेंदों मे 35 रन और अगले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी 28 गेंदों में 45 रन के आउट होने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के रनों की रफ्तार धीमी कर दी। भारत ए की पूरी टीम 19 ओवर में 136 के स्कोर पर सिमट गई। हर्ष दुबे ने 19 और रनमदीप सिंह ने 11 रन बनाये।
राम

Read More राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगी

Tags: