ध्वजारोहण कार्यक्रम-2025 से पूर्व अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का भव्य दृश्य
लखनऊ, 24 नवम्बर (एजेंसियां)। ध्वजारोहण कार्यक्रम-2025 से ठीक पहले अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में अद्भुत, भव्य और दिव्य दृश्य देखने को मिला। पूरी नगरी दीपोत्सव जैसी रोशनी से आलोकित दिखाई दे रही है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। रामलला के दरबार में भक्ति और आस्था का ऐसा समागम दिखा जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक स्पंदन से भर दिया। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन के लिए मार्ग प्रदान किया गया।
मंदिर परिसर में सुबह से ही भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि गूंजने लगी थी। ध्वजारोहण से पूर्व विशेष वैदिक अनुष्ठान और हवन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए वैदिक विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम को पवित्रता प्रदान की। परिसर के चारों ओर लगाए गए फूलों के विशाल सजावट, रंग-बिरंगी रोशनियों की झिलमिलाहट और भव्य दीपमालाएँ वातावरण को दिव्यता प्रदान कर रही थीं। श्रद्धालु रामलला के मंदिर के प्रथम दर्शन के लिए उत्सुकता से कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

अयोध्या प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा और सुविधाओं का व्यापक प्रबंध किया है। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है, जहां मुख्य अतिथियों के आगमन से पूर्व अंतिम तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है। नगर के विभिन्न मार्गों पर सुंदर्यीकरण कार्य, तोरणद्वार, भगवा और त्रिवर्ण ध्वजों की पंक्तियाँ देखने वालों को आकर्षित कर रही हैं। स्थानीय नागरिक और व्यापारी अपने-अपने स्तर पर सजावट और स्वागत के आयोजन में जुटे हुए हैं।
ध्वजारोहण से पूर्व का यह दृश्य न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरवगाथा को भी पुनः स्मरण कराता है। आने वाले मुख्य कार्यक्रम के प्रति श्रद्धालुओं और देशभर के भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

