रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने रातों रात 93 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने रातों रात 93 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (एजेंसियां)। रूस के काला सागर और अज़ोव सागर सहित चार क्षेत्रों के पर आये यूक्रेन के 93 ड्रोनों को रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने रात भर में मार गिराया।


रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा, "बीती रात ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा प्रणालियों ने 93 यूक्रेनी फिक्स्ड-विंग मानवरहित हवाई वाहनों को रोककर नष्ट कर दिया।"


बयान में बताया गया कि इनमें से 45 ड्रोन बेल्गोरोद क्षेत्र के ऊपर, नौ ड्रोन क्रास्नोदार क्षेत्र में और सात ड्रोन निज़्नी नोवगोरोड क्षेत्र के ऊपर मार गिराए गए। इसके अलावा वोरोनेज़ क्षेत्र में चार ड्रोन, काला सागर के ऊपर 20 ड्रोन और अज़ोव सागर के ऊपर आठ ड्रोन नष्ट किए गए।

Tags: