कर्नाटक में किसानों का उग्र प्रदर्शन

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप

कर्नाटक में किसानों का उग्र प्रदर्शन

बेंगलुरु, 25 नवंबर (एजेंसियां)। कर्नाटक में किसानों की समस्याओं को लेकर गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य के कई जिलों—नारगुंड, लक्ष्मेश्वर, बेलगावी, दावणगेरे, बगलकोट, कोलर, चिकबल्लापुर, विजयपुरा, तुमाकुरु और शिवमोगा—में किसान सड़कों पर उतर आए और कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। इसी बीच कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने राज्य सरकार पर किसानों को संकट में छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।

भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन में श्री येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों की ‘लंबे समय से लंबित और ज्वलंत’ समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य घोषित किए जाने के बावजूद राज्य सरकार एक भी खरीद केंद्र नहीं खोल सकी, जो किसानों के हितों के साथ किया गया ‘अक्षम्य अपराध’ है।

उन्होंने कहा कि गन्ना, ज्वार और सूखे की चपेट में आए जिलों के किसानों की हालत लगातार खराब हो रही है, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। उन्होंने नारगुंड में किसान नेता शंकरन्ना अंबाली की भूख हड़ताल और लक्ष्मेश्वर में बल्लारी स्वामीजी महाराज के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन का भी ज़िक्र किया।

येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से तत्काल ज्वार खरीद केंद्र खोलने और कोप्पल, विजयनगर, बल्लारी व रायचुर के किसानों को 25,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवज़ा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसान लगातार संकट का सामना कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री और मंत्री दिल्ली दौरे पर चले गए, जो किसानों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है।

Read More अयोध्या में सीएम योगी बोले, सनातन ही राष्ट्रीय धर्म है

उन्होंने राज्य में भाजपा की नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को विपक्ष में बैठाया है और पार्टी अपनी भूमिका निभाते हुए किसानों एवं गरीबों की आवाज़ उठाती रहेगी।

Read More  52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद बरामद

भाजपा किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में 27 और 28 नवंबर को विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद एक और दो सितंबर को जिला मुख्यालयों पर भी बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

Tags: