जम्मू में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार, ISI लिंक की जांच तेज
ऑनलाइन कट्टरपंथ की फैक्ट्री का पर्दाफाश!
नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑनलाइन कट्टरपंथ और संभावित आतंकी साजिश को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी को विदेशी तत्वों द्वारा डिजिटल माध्यम से कट्टरपंथी बनाया जा रहा था और वह आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी में था। पाकिस्तान और अन्य विदेशी नंबरों से उसका संपर्क मिलना गंभीर आशंकाओं को और मजबूत करता है।
जम्मू के बठिंडी इलाके में रह रहा यह युवक रियासी का मूल निवासी है, जिसे खुफिया इनपुट के आधार पर बाहु फोर्ट थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 331/2025 (धारा 113(3), भारतीय न्याय संहिता) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने छापेमारी में आरोपी के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिनका फोरेंसिक विश्लेषण शुरू हो चुका है।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कुछ विशेष विदेशी नंबरों—विशेषकर पाकिस्तान—से नियमित संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि उसे वर्चुअल स्पेस के जरिए कट्टरपंथी संगठनों से जोड़ा जा रहा था और किसी बड़े हमले के लिए तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने कहा है कि डिजिटल एविडेंस की जांच से कई नए लिंक सामने आ सकते हैं।
पुलिस पूछताछ जारी है और अधिकारी मान रहे हैं कि यह सिर्फ व्यक्तिगत रैडिकलाइजेशन का मामला नहीं, बल्कि डिजिटल जिहाद के नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस पहले भी ऐसे कई मामलों का खुलासा कर चुकी है, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को बहकाकर आतंकी संगठनों से जोड़ने की कोशिश की गई।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब घाटी और जम्मू क्षेत्र में कट्टरपंथी गतिविधियाँ एक बार फिर बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले भी कई मामलों में ऑनलाइन ग्रूमिंग, फेक प्रोफाइल और विदेशी हैंडलरों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों के सबूत मिले हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि जैसे-जैसे डिजिटल फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आएगी, यह मामला और बड़ा स्वरूप ले सकता है, और ISI से संभावित कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

