मोबाइल में अब अनिवार्य नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, केंद्र सरकार ने आदेश वापस लिया

जासूसी के आरोपों के बीच सरकार ने दी सफाई—कहा, ऐप सुरक्षा के लिए है, निगरानी के लिए नहीं

मोबाइल में अब अनिवार्य नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, केंद्र सरकार ने आदेश वापस लिया

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर,(एजेंसियां)।केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को प्री-इंस्टॉल करने की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है। यह फैसला संसद में ऐप से जुड़ी गोपनीयता संबंधी चिंताओं, सरकारी निगरानी के आरोपों और विपक्ष की तीखी आलोचना के बीच लिया गया है।

सरकार का कहना है कि यह निर्णय उपभोक्ताओं की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा से जुड़े सवालों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों पर इस ऐप को पहले से इंस्टॉल करने का कोई दबाव नहीं होगा और न ही पुराने फोन को अनिवार्य रूप से अपडेट करना पड़ेगा।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि Sanchar Saathi ऐप पूरी तरह नागरिक सुरक्षा के लिए बनाया गया है, जिसका उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी से लोगों को बचाना और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग को आसान बनाना है। सरकार ने कहा कि ऐप कॉल सुनने या संदेशों की निगरानी करने में सक्षम नहीं है, जैसा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है।

ऐप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और सरकार के अनुसार केवल 24 घंटों में ही 6 लाख नए लोगों ने ऐप डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो इसके उपयोग में दस गुना वृद्धि को दर्शाता है। इसी बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए सरकार ने फैसला किया कि इसे प्री-इंस्टॉल करने की बाध्यता आवश्यक नहीं है।

Read More  काशी में मिले मंदिर को लेकर मिली धमकी

28 नवंबर को दूरसंचार विभाग ने स्मार्टफोन निर्माताओं को यह ऐप सभी नए और पुराने डिवाइस में अनिवार्य रूप से शामिल करने का आदेश दिया था। इसके बाद निजी डेटा सुरक्षा और संभावित जासूसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। विपक्ष का आरोप था कि यह ऐप संचार की निगरानी करने में सक्षम हो सकता है, लेकिन सरकार ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

Read More  घोटाले का अभियुक्त दलितों को बांट रहा चुनावी रिश्वत

सरकार का कहना है कि ऐप नागरिकों को सशक्त बनाने और साइबर अपराध से बचाव का साधन है, और इसे इंस्टॉल करना या हटाना पूरी तरह उपभोक्ताओं की मर्जी पर निर्भर है।

Read More नेताओं ने संसद में लगाया करोड़ों का चूना