BJD सांसद का BJP पर व्यंग्यात्मक हमला: “400 पार” नारे की गूँज दिल्ली के प्रदूषण में भी सुनाई दी

BJD सांसद का BJP पर व्यंग्यात्मक हमला: “400 पार” नारे की गूँज दिल्ली के प्रदूषण में भी सुनाई दी

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर,(एजेंसियां)। बीजू जनता दल (BJD) की राज्यसभा सांसद सुलता देव ने दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘400 पार’ का नारा अब दुर्भाग्यवश वायु प्रदूषण के संदर्भ में भी “सफल” हो गया है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी का AQI हाल के दिनों में खतरनाक स्तर 400 को पार कर चुका है। देव ने इसे विडंबना बताते हुए प्रश्न किया कि क्या यही विकास मॉडल देश को अपनाना चाहिए जिसमें स्वच्छ हवा तक जनता को उपलब्ध नहीं हो पा रही।

राज्यसभा में बोलते हुए देव ने कहा कि वायु प्रदूषण अब सिर्फ मौसम का मुद्दा न होकर एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बन गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता AQI बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और आम जनता के फेफड़ों पर भारी असर डाल रहा है। अस्थमा, सांस लेने में दिक्कत और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। “400 पार का नारा सफल हो गया है। संसद में 400, और दिल्ली के प्रदूषण में भी 400। इस दोहरी ‘सफलता’ से देश को क्या फायदा हो रहा है?” देव ने तंज कसा।

उन्होंने ओडिशा समेत पूरे देश में लाखों-करोड़ों लोगों पर लंबे समय तक जहरीली हवा के प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई। देव ने प्रश्न उठाया कि आखिर विकास के नाम पर पर्यावरण को क्यों कुर्बानी दी जा रही है? पेड़ों की कटाई और अनियंत्रित औद्योगिक विस्तार पर उन्होंने कड़े शब्दों में आपत्ति जताई। उनका कहना था कि ऐसा विकास किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए जिसमें आम नागरिकों की सांसें तक सुरक्षित न रहें।

देव ने पराली जलाने पर भी कड़ी टिप्पणी की और कहा कि इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। साथ ही उन्होंने औद्योगिक इकाइयों द्वारा होने वाले उत्सर्जन पर भी नियंत्रण की आवश्यकता बताई। उन्होंने उच्च सदन के नए अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ हवा को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाना अनिवार्य है। “अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो आने वाली पीढ़ियां सिर्फ मास्क में ही सांस ले पाएंगी,” देव ने कहा।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

इस बीच, प्रदूषण पर दिल्ली सरकार भी सक्रिय दिखाई दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा के लिए दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया और सुबह 8 बजे AQI 299 दर्ज किया गया। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुधार अस्थायी है और लंबे समय के समाधान के लिए केंद्र–राज्य में समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।

Read More जम्मू में रोहिंग्याओं की संख्या 200 से 11 हजार पहुंची

सांस लेने लायक हवा, देव के अनुसार, केवल पर्यावरणीय मुद्दा नहीं बल्कि जीवित रहने का अधिकार है। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्यों से अपील की कि सभी राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जाए।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत