“फिल्म प्रमोशन के नाम पर जबरन वसूली बंद हो”
यामी गौतम का बड़ा बयान:ऋतिक रोशन भी आए समर्थन में
फिल्म धुरंधर की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले, अभिनेत्री यामी गौतम ने बॉलीवुड में तेजी से बढ़ते ‘पेड प्रमोशन कल्चर’ पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में मार्केटिंग के नाम पर होने वाली आर्थिक दबाव की प्रवृत्ति को “जबरन वसूली” करार देते हुए कहा कि यह ट्रेंड न केवल ईमानदार समीक्षाओं को दबा रहा है, बल्कि फिल्म उद्योग के भविष्य को भी गहरे स्तर पर प्रभावित करेगा। यामी के इस बयान को ऋतिक रोशन सहित कई कलाकारों ने भी समर्थन दिया है।
पेड प्रमोशन कल्चर पर यामी की नाराज़गी
यामी गौतम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट साझा करते हुए कहा कि कई मीडिया पोर्टल्स और प्रमोशन प्लेटफॉर्म्स अब फिल्म रिलीज़ से पहले बड़े पैमाने पर पैसे की मांग करते हैं। उनका कहना है कि यदि कोई कलाकार या प्रोडक्शन हाउस पैसा देने से इनकार कर देता है, तो उन प्लेटफॉर्म्स द्वारा फिल्म के प्रति नकारात्मक माहौल पैदा कर दिया जाता है।
उन्होंने लिखा—
“फिल्म प्रमोशन के नाम पर पैसे देने का यह चलन जबरन वसूली जैसा लगता है। कुछ लोग लगातार नेगेटिव लिखते रहते हैं, जब तक आप उन्हें पैसा न दे दें। यह एक ‘महामारी’ है जो हमारे उद्योग के भविष्य को प्रभावित करेगी।”
यामी ने यह भी कहा कि इस सिस्टम के कारण पत्रकारों की वास्तविक और निष्पक्ष राय दब जाती है, जिससे फिल्म निर्माताओं को सही प्रतिक्रिया नहीं मिल पाती।
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग का उदाहरण
यामी ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कलाकार एकजुट रहते हैं और इस तरह की पेड पब्लिसिटी का चलन लगभग न के बराबर है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी इसी तरह एकता दिखाने की अपील की।
ऋतिक रोशन ने किया समर्थन
यामी के ‘काबिल’ सह-कलाकार ऋतिक रोशन ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए X (पूर्व Twitter) पर लिखा—
“पत्रकारों की वास्तविक आवाज़ खो जाती है, और उनके साथ-साथ हम भी गरीब हो जाते हैं। सच्ची आलोचना ही हमें बेहतर बनने का मौका देती है। जब पत्रकारों की स्वतंत्रता छीन ली जाती है तो विकास रुक जाता है।”
ऋतिक ने कहा कि निष्पक्ष राय ना मिलने से कलाकार और क्रिएटिव टीम सुधार की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाती।
धुरंधर रिलीज और विवाद
धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई विवाद भी सामने आए हैं। IFFI गोवा में रणवीर द्वारा दैवस चरित्र की मिमिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। हालांकि रणवीर माफी मांग चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका विरोध जारी है।
इसके अलावा, फिल्म के निर्माताओं ने यह साफ किया है कि कहानी दिवंगत मेजर मोहित शर्मा पर आधारित नहीं है, जबकि मेजर शर्मा के परिवार ने फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके बेटे के जीवन और बलिदान का उपयोग उनकी अनुमति के बिना किया गया है।

