बेंगलुरु में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिला बड़ा बढ़ावा
सरकार ने ‘Innovation Valley’ प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
बेंगलुरु, 6 दिसम्बर,(एजेंसियां)। बेंगलुरु के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए कर्नाटक सरकार ने ‘Innovation Valley’ नामक मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना शहर के उत्तरी हिस्से में 450 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी। इसमें AI, रोबोटिक्स, फिनटेक, हेल्थटेक, स्पेस टेक और डीपटेक स्टार्टअप्स के लिए एकीकृत इनोवेशन हब बनाया जाएगा।
IT-BT मंत्री प्रियंका खडर ने बताया कि इस परियोजना को 7,800 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा टेक इनक्यूबेशन ज़ोन होगा, जहाँ प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग लैब, टेस्टिंग सेंटर, फंडिंग सुविधा, स्टार्टअप विलेज और ग्लोबल इवेंट सेंटर होगा।
सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में यहां कम से कम 4,000 स्टार्टअप्स को स्थापित किया जाए। इसके लिए ‘Global Talent Residency Program’ शुरू किया गया है, जिसमें विश्व के 50 से अधिक देशों के युवा इनोवेटर बेंगलुरु में आकर प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकेंगे।
इसके साथ ही सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का एक विशेष ‘Innovation Fund’ भी लॉन्च किया है, जो शुरुआती फंडिंग में आने वाली कठिनाइयों को दूर करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु को सिलिकॉन वैली की तर्ज पर नए ‘इनोवेशन कैपिटल ऑफ एशिया’ के रूप में स्थापित कर सकता है।
Innovation Valley की शुरुआत 2026 तक होने की उम्मीद है। उद्योग जगत में इसे भारत के स्टार्टअप भविष्य को गति देने वाले सबसे बड़े फैसलों में से एक माना जा रहा है।

