साइबर धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा — 3 साल में 5,474 करोड़ रुपये का नुकसान, रोजाना 6 करोड़ की ठगी

साइबर धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा — 3 साल में 5,474 करोड़ रुपये का नुकसान, रोजाना 6 करोड़ की ठगी

बेंगलुरु, 10 दिसम्बर,(एजेंसियां)।कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को जानकारी दी गई है कि राज्य में पिछले तीन वर्षों में साइबर अपराधों के कारण लगभग ₹5,474 करोड़ का नुकसान हुआ है। 2025 में अकेले ₹2,000 करोड़ का वित्तीय क्षति देखने को मिली। मतलब है कि औसतन हर दिन करीब ₹6 करोड़ की ठगी हो रही है। 

गृह मंत्री G Parameshwara ने कहा कि इसके बावजूद वसूली बहुत कम रही है — जो राशि वसूल हुई, वह लगभग ₹60 लाख प्रतिदिन के आसपास रही। 

यह आंकड़ा इस ओर इशारा करता है कि राज्य में साइबर अपराध और ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि रोकथाम और वसूली के उपाय पर्याप्त नहीं रहे।

राज्य सरकार की जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि वह साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करे, नागरिकों को जागरूक करे और फ्रॉड रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

Read More विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की बढ़ी मुसीबतें