बेंगलुरु में तेंदुए नहीं — अब कुत्तों की स्टडी
सुप्रीम कोर्ट निर्देश पर 3,500 से अधिक आवारा कुत्तों की सूची
बेंगलुरु, 10 दिसम्बर,(एजेंसियां)। बेंगलुरु में सार्वजनिक संस्थानों — जैसे स्कूल, अस्पताल व अन्य संवेदनशील स्थानों — के आस-पास आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर एक बड़ी ड्राइव शुरू की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद Greater Bengaluru Authority (GBA) ने शहर भर में 5 शहर निकायों में 8,000 से अधिक संस्थानों का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने 3,500 से अधिक आवारा कुत्तों की पहचान की, जो इन संस्थानों के आसपास स्वतंत्र रूप से घूम रहे थे। The Times of India
यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा और समाज-कल्याण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मकसद है कि आवारा कुत्तों की स्थिति की सही जानकारी हासिल कर, उन्हें नियंत्रित करके और ज़रूरी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के साथ, शहर को और सुरक्षित बनाया जाए।
GBA ने आगे कहा है कि इस विधिवत मानचित्रण (mapping) के ज़रिये भविष्य में आवारा जानवरों से जुड़ी समस्याओं — जैसे डेंगू, काटे जाने, सफाई-स्वास्थ्य आदि — पर कार्रवाई करना आसान होगा।

