गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान पटाखे में विस्फोट, एक बच्चे की मौत, कई घायल
डोड्डबल्लापुर/शुभ लाभ ब्यूरो| शहर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखों से भरे एक डिब्बे में विस्फोट होने से एक लड़के की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए| मृतक लड़के की पहचान तनुश राव (१५) के रूप में हुई है| गंभीर रूप से घायल लड़के को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज न मिलने पर उसकी मौत हो गई|
शुक्रवार शाम, मुत्तूर के फ्रेंड्स विनायक ग्रुप द्वारा गणेश विसर्जन जुलूस की तैयारियाँ की जा रही थीं| जुलूस के लिए एक ट्रैक्टर पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी, और आकर्षण बढ़ाने के लिए एक पावर लिफ्टर वाहन भी मँगवाया गया था| यह हादसा उस समय हुआ जब पावर लिफ्टर वाहन के इंजन के ऊपर रखे तेज आवाज वाले पटाखों के डिब्बे में अचानक विस्फोट हो गया| इस बीच, छात्र गणेश, योगेश, पावर लिफ्टर चालक मुनिराजू, नागराजू और चेतन शावी का एक निजी अस्पताल में जलने के कारण इलाज चल रहा है| जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल जाकिर हुसैन भी पटाखों के डिब्बे में हुए भीषण विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| खबर सुनते ही जिला पुलिस अधीक्षक सी.के. बाबा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागराज, पुलिस उपाधीक्षक रवि और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घायलों का हालचाल जानने अस्पताल गए| डोड्डबल्लापुर सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है|