पहलगाम परिणाम : कश्मीर पर्यटन गिरा, 95% बुकिंग रद्द
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसियां)। पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर का पर्यटन धराशाई हो गया है। कश्मीर के लिए पूरे देश से हुई 95 प्रतिशत से अधिक बुकिंग रद्द कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों के अलावा धार्मिक स्थानों पर भी लोग जाने से बच रहे हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे परिवारों ने भी अपनी बुकिंग रद्द कर दी है।
कई ट्रैवल एजेंसियों ने कहा है कि उनके पास जम्मू-कश्मीर के लिए होने वाली 95 प्रतिशत से अधिक बुकिंग कैंसिल हो गई है। यह यात्राएं गर्मी की छुट्टियों में होने वाली थीं, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग अब कश्मीर नहीं जाना चाहते। दिल्ली की एक बड़ी ट्रैवल एजेंसी ने बताया कि मई में कश्मीर जाने वाले 25 लोगों ने भी अपनी बुकिंग रद्द करने के लिए अनुरोध किया है। एक अन्य ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने बताया कि कश्मीर जाने के लिए उनके पास बस, फ्लाइट और होटल की पहले से ही कई परिवारों की बुकिंग थी, लेकिन हमले की खबर फैलते ही उन्हें लगातार बुकिंग रद्द करने के लिए फोन आने लगे। कश्मीर यात्रा कराने वाली एक एजेंसी ने बताया कि उनके पास अप्रैल और मई के महीने के लिए 20 से ज्यादा बुकिंग थीं, जिनमें से लगभग सभी रद्द हो गई हैं। उन्होंने बताया कि लोग अपनी बुकिंग का पैसा वापस भी मांग रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के बाद ट्रैवल एजेंसिया भी सांसत में पड़ी हैं। एक एजेंसी ने बताया है कि कि एक बार फ्लाइट और होटल की बुकिंग हो गई तो वे नॉन-रिफंडेबल होती है, लेकिन आतंकी हमले के बाद ट्रैवल एजेंसियों पर पर्यटकों द्वारा कैंसिलेशन और पैसे वापस करने के लिए दबाव है। पर्यटकों को अपनी टिकट कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज न देना पड़े, इसके लिए पर्यटन मंत्रालय ने सभी बुकिंग एजेंसियों से यात्रियों के साथ सहयोग की अपील करते हुए कैंसलेशन शुल्क नहीं लेने की अपील जारी की है।