नेपाल सीमा के नजदीकी जिलों में अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी

नेपाल सीमा के नजदीकी जिलों में अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी

लखनऊ07 मई (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। श्रावस्तीबलरामपुरबहराइचसिद्धार्थनगरमहराजगंज और लखीमपुर खीरी में स्थानीय जनपद व पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया।

श्रावस्ती जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि बुधवार को तहसील जमुनहा के ग्राम रामपुर बस्ती में शासकीय भूमि पर स्थित अवैध मदरसा को ध्वस्त कर दिया गया है। यही कार्रवाई भिनगा तहसील के ग्राम केशवापुरजोगिनभरिया में स्थित मदरसे पर भी की गई। इसके साथ ही निजी भूमि पर अमान्यता प्राप्त दो मदरसों को चिह्नित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई। सिद्धार्थनगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) व अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को यहां ग्राम युसूफपुर पोस्ट शिवपति नगर तहसील नौगढ़ के अंतर्गत मदरसा दारुल हुदा ने अपनी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कराया। ग्राम दुल्हा शुमाली फसादीपुर नौगढ़ तथा सिकरी बाजार गांव में अवैध मदरसे पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। ग्राम गौरा उर्फ गौरीबजहा बाजार में मदरसा शमशुल हुदा में जेबीसी लगाकर स्वयं ही ध्वस्त कराया गया। गांव भादा मुस्तहकमशोहरतगढ़ में भी अवैध मदरसे पर कार्रवाई हुई।

महराजगंज में बुधवार को 5 अवैध मदरसों पर प्रशासन का चाबुक चला। तहसील फरेंदा ग्राम इलाहाबास में अवैध मदरसे को हटाया गयाजबकि निचलौल तहसील में मान्यता प्राप्त किए बिन संचालित हो रहे चार मदरसों को नोटिस देकर सील किया गया। बलरामपुर प्रशासन ने बताया कि बुधवार को यहां ग्राम परसा विजुआ तुलीसपुर में अनधिकृत मदरसा को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही ग्राम सोनपुर तहसील बलरामपुर में मजार से अतिक्रमण हटाया गया। लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने यहां सार्वजनिक भूमि पर एक मस्जिदएक मजारएक ईदगाह पर अतिक्रमण पाया हैजबकि निजी भूमि पर दो मदरसे ऐसे पाए गएजो अवैध हैं। यहां एक को सील करते हुए दो ईदगाह पर कार्रवाई की गई है। सार्वजनिक भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मजार को भी हटाया गया है। बहराइच डीएम और एसपी के मुताबिक बुधवार को एक मदरसे को हटाया गया। इसके अतिरिक्त 10 किमी के मध्य सरकारी भूमि से बुधवार को चार अतिक्रमण हटाया गया। यहां से कुल 169 अवैध अतिक्रमण को हटाया जा चुका है।