राम मंदिर के शिखर पर स्थापित हुआ 42 फीट का ध्वज दंड

राम मंदिर के शिखर पर स्थापित हुआ 42 फीट का ध्वज दंड

अयोध्या, 29 अप्रैल (एजेंसियां)। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण अब शीघ्र पूरा होने वाला है। इसी क्रम में मंगलवार 29 अप्रैल को सुबह 8 बजे मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड लगाया गया। यह कार्य वैशाख शुक्ल द्वितीया विक्रमी संवत 2082 को सम्पन्न हुआ।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का निर्माण 5 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत काम खत्म हो चुका है। गर्भगृह पहले ही बन गया था। अब शिखर का काम भी पूरा हो गया है। 23 मई को प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियांजिसमें भगवान रामसीता जी और हनुमान जी होंगेस्थापित होंगी। 5 जून 2025 को भगवान राम की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर परिसर में सात अन्य मंदिरजैसे महर्षि वाल्मीकिवशिष्ठ जी और शबरी माता के मंदिर भी बनकर तैयार हैंजो 5 जून के बाद भक्तों के लिए खुलेंगे। मंदिर को 1,000 साल तक टिकने लायक बनाया गया है।

Tags: