तुर्की, चीन, अजरबैजान के लिए बुकिंग नहीं करेगी
ट्रैवल टिकट बुकिंग की नामी कंपनियों का ऐलान
इनके ही ड्रोन से भारत पर निशाना साध रहा था पाकिस्तान
नई दिल्ली, 10 मई (एजेंसियां)। पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच, भारत में तुर्की, अजरबैजान और उज जैसे देशों का बायकॉट शुरू हो गया है। कई ट्रैवल कंपनियों और वेबसाइटों ने लोगों को इन देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है और यहां तक कि बुकिंग भी बंद कर दी है।
कॉक्स एंड किंग्स, ईजमाईट्रिप और इक्सिगो जैसी बड़ी ट्रैवल कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने अज़रबैजान, उज़्बेकिस्तान और तुर्की के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है और यात्रियों से अपनी पुरानी बुकिंग भी रद्द करने का अनुरोध किया है। इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, खून और बुकिंग एक साथ नहीं हो सकती। हम इक्सिगो पर तुर्की, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग कैंसिल करते हैं।
ट्रैवल कंपनियों का कहना है कि अगर कोई इन देशों की अपनी बुकिंग रद्द करता है, तो उससे कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि तुर्की तनाव के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान ने हाल ही में जो ड्रोन हमला किया था, उसमें तुर्की के ड्रोन भी शामिल थे।