यूएनएससी में पाकिस्तान की आतंकी करतूतों को उजागर करेगा भारत, देगा नए सबूत
नई दिल्ली, 11 मई (एजेंसियां)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त तेवर अपनाए हैं। इस हमले में 26 लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। आतंकी हमला पाकिस्तान प्रेरित होने के भारत ने ठोस प्रमाण दिए हैं। ऑपरेशन सिद्ध के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। अब भारत नए कदम उठाते हुए दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने वाला है। भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नवीनतम सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक टीम भेजेगा।
सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी। इस बीच एंटोनियो गुटेरेस की टीम, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह गंभीरता का विषय बन चुका है। महासचिव ने यूएन में भारत द्वारा रखे गए दस्तावेजों को देखने के बाद इस संबंध में चर्चा की है। भारत की इस प्रयास को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों का भी समर्थन मिल रहा है। भारत ने पाकिस्तान से आतंकी हमलों की जवाबदेही तय करने की मांग की है। यह सब बॉर्डर पर हालात सामान्य नजर न आने से है।