मानवता के लिए खतरा बन गया है पाकिस्तान

 विदेश जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल ओवैसी ने कहा

 मानवता के लिए खतरा बन गया है पाकिस्तान

हैदराबाद, 17 मई (एजेंसियां)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है। वह आतंकवादियों को ट्रेनिंगफंडिंग और हथियार दे रहा है। पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान पर बरस रहे हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी डीप स्टेट और पाकिस्तानी सेना का उद्देश्य भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करना और समुदायों में बंटवारा कराना है। गौरतलब है कि ओवैसी को भी सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है। इस पर उन्होंने कहा कि वे विदेशी सरकारों के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान खुद को इस्लाम और सभी मुसलमानों के रहनुमा के तौर पर पेश करता हैलेकिन यह पूरी तरह से बकवास है। भारत में भी 20 करोड़ मुसलमान हैं और वे पाकिस्तान की कार्रवाई की आलोचना करते हैं।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान 1948 से ही भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है और अभी भी वह इसी में लगा हुआ है और मुझे नहीं लगता कि वह कभी ऐसा करना बंद करेगा। भारत सरकार को पाकिस्तान का विरोध करना चाहिएलेकिन कश्मीरियों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया को इस बारे में बताया जाएगा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद लंबे समय से निर्दोष लोगों की जान ले रहा है। भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पीड़ित है। हमने पूरा तमाशा देखा है और जिया उल हक के समय से लोगों को मारा जा रहा है। ओवैसी ने कहा, भारत को पाकिस्तान की आतंकवाद की नीति को उस समय समझ जाना चाहिए थाजब उसने आजादी के तुरंत बाद कबीलाई घुसपैठियों को जम्मू कश्मीर भेजा था। पाकिस्तान तब से ही ये तमाशा कर रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा हैलेकिन पहलगाम आतंकी हमले से भारत के सब्र का पैमाना छलक गया है।

ओवैसी ने कहा, अभी तक मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूंउसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबेफंगनन कोन्याकरेखा शर्मासतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगेवे हैं यूकेफ्रांसबेल्जियमजर्मनीइटली और डेनमार्क। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पाकिस्तानियों ने शायद ही कभी मुझ जैसा बेबाक और हैंडसम कोई देखा हो। वे सिर्फ मुझे ही देखते हैं। उन्हें मुझे सुनते रहना चाहिएइससे उनकी जानकारी बढ़ेगी और उनकी गलतफहमियां दूर होंगी।

Read More मेट्रो ट्रेन में महिलाओं की रिकॉर्डिंग करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर

ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान की अमेरिका के साथ ट्रेड सिर्फ 10 बिलियन डॉलर की हैजबकि भारत की अमेरिका के साथ 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा की। यह मजाक है क्यापाकिस्तान की सेना तो हमेशा भारत के खिलाफ साजिश करती रहेगी। हम कब तक बर्दाश्त करते रहेंगे? ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, पाकिस्तान तो खुद भिखारी हैफिर हम उनके साथ व्यापार कैसे कर सकते हैंउन्होंने अमेरिका से मांग की कि वो पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन टीआरएफ को आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित करे। ओवैसी ने यह भी कहा कि भारत को दुनिया में अपने नजरिए को मजबूती से रखना चाहिए।

Read More  75000 कारीगरों को सालभर से नहीं मिली टूल किट

ओवैसी ने कहा, हम भारत की सरकार और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम दुनिया को बता रहे हैं कि कैसे हमारी बेटियां विधवा हो रही हैंबच्चे अनाथ हो रहे हैं और पाकिस्तान हमारे देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैअगर भारत अस्थिर हुआ तो पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 21 आम नागरिकों की मौत हुई हैपुंछ में 4 बच्चों की जान गई5 जवान शहीद हुए। हम इन सब बातों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से रखेंगे और भारत सरकार की सोच को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे।

Read More हैदराबाद में बम धमाके की साजिश नाकाम

Tags: