बेंगलूरु में बारिश से जनजीवन प्रभावित
सीएम सिद्धरामैया ने शहर की सड़कों का किया दौरा
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और निरीक्षण किया जो बारिश से प्रभावित हुए हैं| सुबह विधान सौधा से अपना दौरा शुरू करते हुए वे बेल्लारी रोड से हेब्बल सर्विस रोड, वहां से नागवारा सर्विस रोड, एचबीआर लेआउट के ५वें ब्लॉक, हेनूर जंक्शन, गेड्डालाहल्ली ब्रिज, हेनूर रोड से वड्डारापाल्या मेन रोड और साई लेआउट तक गए|
साईं लेआउट में इस बार बारिश के कारण गंभीर समस्याएं आ रही हैं और निवासी संघर्ष कर रहे हैं| वे बीबीएमपी को कोस रहे हैं| इसलिए मुख्यमंत्री ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया| मुख्यमंत्री ने मराठाहल्ली रिंग रोड, कडुबीशनहल्ली रोड, पनत्तुर ब्रिज, सिल्कबोर्ड, जयदेव अस्पताल, गरुड़प्पनपाल्या और राजराजेश्वरी नगर स्थित आइडियल होम सहित बेंगलूरु के अधिकांश बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और निरीक्षण किया|