मेघालय में अवैध रूप से घुस रहे चार बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार
शिलांग, 07 मई (एजेंसी) मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बेहतर जीवन की तलाश में भारत में घुसने की कोशिश कर रहे चार बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों को मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अवैध रूप से भारत-बंगलादेश सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि मैमनसिंह, गाजीपुर और नोगांव जिलों के निवासी चार बंगलादेशी नागरिक नौकरी की तलाश में भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। बीएसएफ ने गिरफ्तार बंगलादेशी नागरिकों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मेघालय पुलिस को सौंप दिया है।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “ये सफल अभियान बीएसएफ मेघालय की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और तस्करी और घुसपैठ जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए इसके अथक प्रयासों को रेखांकित करते हैं।”
उन्होंने कहा कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित रखने के अपने कर्तव्य में दृढ़ है और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेगा। मेघालय बंगलादेश के साथ 443 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, जिसमें से 49.216 किलोमीटर बिना बाड़ के है और ऐसा इलाका है, जहां गश्त करना मुश्किल है।