श्री राम सेना के युवकों पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार
बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| बेलगावी जिले के इंगली गांव में चार युवकों पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है| एसपी भीमाशंकर एस. गुलेड ने सोमवार को बेलगावी में संवाददाताओं को बताया कि ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि युवक एक घर में जबरन घुस गया था, जहां उस समय केवल महिलाएं ही रह रही थीं|
उन्होंने श्री राम सेना द्वारा लगाए गए उन आरोपों से इनकार किया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की| उन्होंने कहा युवकों पर हमला करने वाले ग्रामीणों ने कानून का उल्लंघन किया है और अपराध किया है| हालांकि, पीड़ित निर्दोष नहीं लग रहे हैं| उनमें से एक उपद्रवी है, जो निर्वासन में है| ऐसा लगता है कि युवक किसी संगठन के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं| उन्होंने एसआरएस के इस आरोप से भी इनकार किया कि हमले के आरोपी मुस्लिम थे| उन्होंने कहा आरोपियों में से एक हिंदू है| पहली नजर में यह सांप्रदायिक हिंसा का मामला नहीं लगता|