एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप मुठभेड़ में ढेर

यूपी से महाराष्ट्र तक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटता था

 एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप मुठभेड़ में ढेर

बागपत, 30 जून (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार 29 जून की देर रात एक लाख का इनामी बदमाश संदीप लोहार मुठभेड़ में मारा गया। संदीप को साइको किलर के नाम से भी जाना जाता था। वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या करता था और उनका सामान लूटकर फरार हो जाता था। संदीप हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला था। पहले वह एक पहलवान था। 2013 में एक ट्रक एक्सिडेंट में उसकी बेटी की मौत हो गई थी। जिसके बाद से बेटी की मौत का बदला लेने के लिए उसने ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाना शुरू किया।

पुलिस को बागपत के मवीकलां इलाके में संदीप के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बागपत पुलिस और एसटीएफ की नोएडा यूनिट की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान संदीप ने पुलिस पर फायरिंग कीजिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदीप गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गयाजहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। संदीप लोहार के खिलाफ उत्तर प्रदेशहरियाणा और महाराष्ट्र में हत्यालूट और डकैती के 15 से अधिक मामले दर्ज थे। सरकार ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने संदीप के पास से एक पिस्तौलकारतूस और कई अन्य सामान बरामद किया है।

#BaghpatEncounter,#SandeepLohar,#PsychoKiller,#HighwayRobber,#STFAction,#UPCrime