हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश में चार आतंकी गिरफ्तार

हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश में चार आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ, 30 सितंबर (एजेंसियां)। हिंदू धर्मगुरुओं की टारगेट किलिंग का साजिश रचने वाले चार आतंकियों को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। चारो आतंकी सुल्तानपुरसोनभद्रकानपुर और रामपुर के रहने वाले बताए गए हैं। चारों लोग मुसलमानों पर जुल्म और ज्यादती का प्रोपेगेंडा फैलाकर काफिरों के खिलाफ जंग-ए-जेहाद करने के लिए मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे। साथ हीदेश में शरिया कानून लागू करने के लिए मुस्लिम युवकों को भड़काने का काम कर रहे थे। हिंसक गतिविधियां अंजाम देने के लिए वे सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को जोड़ रहे थे।

एटीएस के आईजी पीके गौतम ने बताया कि यह खुफिया सूचना मिली थी कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले कुछ लोग कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर हिंसात्मक जेहाद के माध्यम से चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार को गिराना चाहते हैं। वह हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे हैं। इन मंसूबों को पूरा करने के लिए जगह-जगह मीटिंग कर रहे हैं और विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर ऑडियो व वीडियो संदेश भेजकर लोगों को उकसा रहे हैं।

आतंकी गतिविधियां अंजाम देने के लिए हथियार और अन्य संसाधनों के लिए धन जुटा रहे हैं। एटीएस ने जांच के बाद इसमें शामिल सुल्तानपुर निवासी अकमल रजासोनभद्र निवासी सफील सलमानीकानपुर निवासी तौसीफ और रामपुर निवासी कासिम अली को पूछताछ के लिए बुलाया था। शुरुआत में उन्होंने खुद को निर्दोष बतायालेकिन जब अधिकारियों ने उनके सामने तमाम सबूत रखकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। तत्पश्चातएटीएस ने चारों पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 5 मोबाइलआधार कार्डपैन कार्डडेबिट व क्रेडिट कार्डफोन पे-स्कैनर आदि बरामद किया गया है।

एटीएस के मुताबिक चारों हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या के लिए मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों को जोड़ रहे थे ताकि उनके साथ मिलकर धर्मगुरुओं पर हमले कर सकें। चारों हिंसात्मक जिहादी साहित्यों का संकलनलेखन और उनके प्रचारित प्रसारित करने का कार्य भी कर रहे थे। एटीएस चारों को अदालत के सामने पेश करने के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी ताकि उनके बाकी साथियोंमददगारों और फंडिंग करने वालों का पता लगाया जा सके।

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान

#हिंदूधर्मगुरु #हत्यासाजिश #चारआतंकी #एटीएस #देशहित

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

Related Posts