बसंतगढ़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद
कुलगाम में आतंकी भाग निकले
जम्मू, 24 अप्रैल (ब्यूरो)। पहलगाम हमले के बाद प्रदेश में कई जगह आतंकियों ने मोर्चे खोले हैं। अगर बसंतगढ़ में मुठभेड़ में एक सैनिक अली शेख शहीद हो गए। कुलगाम में वे आतंकी भागने में कामयाब हो गए जिनके साथ कल रात से ही मुठभेड़ चल रही थी। पुंछ, किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ के कई इलाकों में आतंकियों को देखे जाने की खबरों के बाद व्यापक तलाशी अभियान छेड़े गए हैं।
उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि संपर्क स्थापित किया गया और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल टीम के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद बाद में उसकी मौत हो गई। शहीद हुए जवान की पहचान 6-पैरा स्पेशल फोर्सस के हवलदार जे अली शेख के तौर पर की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि उसे विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े कुछ ओजीडब्लू ने अपने आकाओं के निर्देश पर आपराधिक साजिश रची है और पुलिस, एसएफ और गैर-स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए। उन्होंने बताया कि नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध हथियार गोला-बारूद जैसे चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 एमएम मैगज़ीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।
इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने एफ-कॉय 3 बीएन सीआरपीएफ और 13 आरआर अजास कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में एक संयुक्त नाका स्थापित किया। चेकिंग के दौरान, दो संदिग्धों की पहचान रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार के रूप में हुई, उन्हें पकड़ लिया गया उन्होंने बताया कि उनके पास से 01 चीनी हैंड ग्रेनेड, 01 7.62 एमएम मैगजीन और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए हैं।