आधी रात को तलब हुए पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक

आधी रात को तलब हुए पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसियां)। भारत सरकार ने पाकिस्तानी के शीर्ष राजनयिक को आधी रात विदेश मंत्रालय में तलब किया। पाकिस्तान के भारत के राजदूत को पर्सोना नॉन ग्रेटा (पीएनजी) थमाया गया और तीन राजनयिकों को एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ने को कहा है। आधी रात में ही पाकिस्तानी राजनयिक को मोदी सरकार के फैसलों की जानकारी भी दे दी गई।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कई बड़े कदम उठाए। इसके साथ ही भारत सरकार ने दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया और औपचारिक पर्सोना नॉन ग्रेटा नोट सौंपा। पर्सोना नॉन ग्रेटा एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है अवांछित व्यक्ति। यह आमतौर पर एक राजनयिक या कई राजनयिक कर्मचारियों के लिए प्रयोग किया जाता है, जिसे किसी देश द्वारा अवांछित घोषित किया गया हो और उसे देश को छोड़ने के लिए कहा जाता है। भारत ने तीन पाकिस्तानी राजनयिकों को औपचारिक अवांछित व्यक्ति यानी पीएनजी घोषित किया। अब ये लोग भारत में नहीं रह सकते। इनमें पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षानौसेना और वायुसेना के सलाहकार शामिल हैं। इन तीन पाकिस्तान के राजनयिकों को एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ना होगा। इधर भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षानौसेना और वायु सेना के सलाहकारों को वापस बुला रहा है।

बगैर गोली चलाए भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर बड़ा कूटनीतिक हमला किया है। इन फैसलों से भीख का कटोरा लेकर दुनियाभर में घूम रहा पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को गर्त में जाते हुए देखेगा। भारत ने अपने 5 बड़े फैसलों से साबित कर दिया है कि देश अब आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार एक्शन ले रहा है।

Tags: