वीर सैनिकों और मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है जनता

वीर सैनिकों और मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है जनता

पाली, 07 मई (एजेंसी )। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने कहा है कि विश्व के मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कारवाई से पूरा भारत देश खुश हैं और जनता हमारे वीर सैनिकों और प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से खड़ी है।
डा पूनियां पाली में श्री वीर तेजाजी स्मारक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रात को करीब दो बजे एक ऐसा सुखद अवसर आया कि हमारा देश का मनोबल भारत की सेना ने पाकिस्तान में जड़ें जमाये बैठे आतंकवादियों और उनके कैंपों को ध्वस्त कर आतंकवाद का खात्मा करने का ऐतिहासिक कदम उठाया और विश्व पटल पर यह साबित हो गया कि पाकिस्तान आतंकवाद का पोषक है।
उन्होंने कहा कि श्री वीर तेजाजी स्मारक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यहां 36 कौम के लोग हैं, यहां वह लोग हैं जो अपने पसीने से इस धरती को अन्नपूर्णा बनाते हैं और इसी घर में पैदा हुआ बेटा सीमा पर भारत मां की आन बान शान की रक्षा करता है।
उन्होंने कहा कि रात को पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में जब धमाके हुए तो लोगों ने होली और दीपावली का एक साथ आनंद लिया और भारत की सेना ने भारत का मस्तक ऊंचा किया। लोगों को तकलीफ थी की पहलगांव की आतंकवादी घटना के बाद क्या होगा, कब होगा लेकिन लोगों ने देखा कि भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक काम से पूरी दुनिया को आतंकवाद का खात्मा करने का संदेश दे दिया।
अक्सर लोग पूछते हैं कि भारत की खूबी क्या है भारत की ताकत क्या है, यकीनन हम सब लोग इस जाजम पर बैठे हैं धर्म और आस्था यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
पूरी दुनिया ने देखा कि प्रयागराज के महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसने भारत के सनातन धर्म को ताकत देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं की दूसरी खूबी कौन सी है, लोकतंत्र है जिसने भारत के पूरे लोकतंत्र को जिंदा और ताकत देने का काम किया भारत की जनता और जनार्दन ने। भारत की तीसरी खूबी भारत की सेना है जिसने भारत को ताकत देने का काम किया और दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है।
डा पूनियां ने कहा कि वीर तेजाजी केवल प्रतिमा के तौर पर ही पूजे नहीं जाएं, तेजाजी प्रेरणा के तौर पर पूजे जाएं, जब देश और समाज पर संकट खड़ा हो तो जाति मजहब और पंथ से ऊपर उठकर हम एक होकर देश के लिए खड़े हो जाएं। उन्होंने कहा कि जब कुरीतियां हों तो हम उनका मुकाबला करने के लिए भी एकजुट होकर खड़े हो जाएं, यदि गोवंश पर संकट है तो तेजाजी महाराज की गौ भक्ति से प्रेरणा लीजिये, यदि किसी तरीके से समाज में विकृति आती है, विभेद आता है, विग्रह आता है तो तेजाजी महाराज की सत्यवादिता से प्रेरणा लीजिये।
उन्होंने कहा कि तेजाजी से समाज की एकजुटता के लिए प्रेरणा लीजिये, लगता है कि जब प्रतिमाएं कहीं बनती हैं किसी चौराहे पर, किसी मंदिर में तो वह केवल पत्थर या धातु की मूर्तियां नहीं होती हैं, वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा होती हैं, वीर तेजाजी की अष्टधातु की प्रतिमा चंडावल नगर से एक विशेष संदेश लेकर जाएगी।

Tags: