थैंक्यू मोदी जी, आपने मेरे पति की मौत का बदला लिया

पहलगाम हमले की पीड़िता बोलीं, यह सच्ची श्रद्धांजलि

थैंक्यू मोदी जी, आपने मेरे पति की मौत का बदला लिया

नई दिल्ली/कानपुर, 07 मई (एजेंसियां)। भारतीय वायुसेना ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का 6-7 मई की दरमियानी रात बदला ले लिया है। वायुसेना ने पाकिस्तान में बसे अलग-अलग 9 आतंकी शिविरों को एयर स्ट्राइक के जरिए हिंदुस्तानी बारूद से तबाह कर दिया है। वायुसेना ने इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। पहलगाम हमले के पीड़ितों की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसमें कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या द्विवेदी की प्रतिक्रिया भी आई है। एशान्या ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर मेरे पति और अन्य शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। एशान्या ने यह भी मांग की है कि पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए।

पहलगाम आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई थी। उन्हें भी आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था। ऐसे जब पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को तबाह किया गया तो उनके शुभम द्विवेदी के परिजनों को अपने जख्मों पर कुछ मरहम महसूस हुआ। शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था। जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दियाउसने हमारे भरोसे को ज़िंदा रखा है। शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहायही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगेउन्हें शांति मिलेगी। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी सेना की कार्रवाई पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, मैं रात से ही खबरें देख रहा हूं। मैं अपने देश की सेना को सलाम कर रहा हूं। हमारी सशक्त सेनाओं ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दिल पर जो जख्म लगा था। उस पर मरहम लगा है। शुभम की आत्मा को सच्चे तौर पर आज शांति मिली है।

Tags: