भारत में घुस रहे 7 आतंकियों को बीएसएफ ने मारा

 सांबा जिले में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारत में घुस रहे 7 आतंकियों को बीएसएफ ने मारा

सांबा, 09 मई (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार 9 मई के तड़के हुई इस मुठभेड़ में बीएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

बीएसएफ ने बताया कि 9 मई की देर रात (तड़के) सांबा सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घुसपैठियों को चुनौती दीजिस पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने घुसपैठियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। सात आतंकवादी सीमा पार नहीं कर सके और वहीं ढेर कर दिए गए।

बीएसएफ की इस कार्रवाई से एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से बढ़ती घुसपैठ की कोशिशों का पर्दाफाश हुआ है। खुफिया इनपुट और लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के मद्देनजरबीएसएफ ने जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए दो अतिरिक्त बटालियनों की तैनाती की है। ये बटालियनें विशेष रूप से सांबा सेक्टर और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं।