कंधार विमान अपहरण का सरगना रऊफ अजहर ढेर

अमेरिका ने कहा, धन्यवाद भारत

कंधार विमान अपहरण का सरगना रऊफ अजहर ढेर

नई दिल्ली, 09 मई (एजेंसियां)। भारत के हालिया एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के वरिष्ठ आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने की खबर सामने आई। वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर का छोटा भाई थाजिसे 1999 में कंधार विमान अपहरण के बाद रिहा करना पड़ा था। अब्दुल रऊफ लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद संगठन की कमान संभाल रहा था और कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल था।

अब्दुल रऊफ अजहर वही आतंकी हैजिसने 2002 में अमेरिकी यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। डेनियल वॉल स्ट्रीट जर्नल के वरिष्ठ पत्रकार थे और उनकी नृशंस हत्या ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। अफगानिस्तान और इराक में अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद ने अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने पर भारत को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, भारत ने पाकिस्तान में छिपे खूंखार आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। यह वही आतंकवादी है जिसने 2002 में डेनियल पर्ल की हत्या की थी। अब न्याय मिला है। थैंक यू इंडिया।

एक अन्य अमेरिकी राजनयिक एली कोहनिम ने भी भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, हम लंबे समय से डेनियल पर्ल के लिए न्याय चाहते थे। वह यहूदी थे और उन्हें सिर्फ उनकी पहचान के लिए बेरहमी से मारा गया। हम उनके आखिरी शब्दों को हमेशा याद रखेंगे मेरे पिता यहूदी थेमेरी मां यहूदी हैं और मैं भी यहूदी हूं। यह शब्द यहूदी इतिहास में हमेशा गूंजते रहेंगे। दुनियाभर में यहूदी समुदाय ने इस कार्रवाई की सराहना की है।