ड्यूटी से गायब शिक्षकों पर कार्रवाई, वेतन कटेगा

प्रधानाध्यापक समेत 23 शिक्षक ड्यूटी से गायब

ड्यूटी से गायब शिक्षकों पर कार्रवाई, वेतन कटेगा

लखनऊ, 06 जुलाई (एजेंसियां)। लखनऊ में मोहनलालगंज स्थित उतरावां बेसिक विद्यालय में अनुपस्थित मिले 23 शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है और उनका वेतन काटने का आदेश जारी हुआ है। अनुपस्थिति वाले दिन की वेतन-कटौती का कारण सर्विस बुक पर दर्ज किया जाएगा।

बीईओ सुशील कुमार ने कहा कि उन्होंने 24 जून को विद्यालय में सुबह 11 बजे निरीक्षण किया। विद्यालय का समय सुबह 8 से दोपहर 12:30 बजे तक है। 23 शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले। गायब पाए गए शिक्षकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। दिलचस्प यह है कि गायब शिक्षकों में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक स्वदेश कुमार अग्निहोत्री समेत सहायक अध्यापक दीप मालारुचि खत्रीश्रुति कीर्ति शुक्लापंकज शुक्लाप्रवेंद्र कुमार यादवचंद्र प्रकाशराम प्रकाशअनूप कुमारचिंता देवीहरि प्रसादअनुपमा मिश्राअंजली सिंहरश्मि पांडेयस्वाती सैनीरेनू जोशीसुप्रियाऋचा सिंहदुर्गा रानीनीलम पाठकअर्चना पांडेयसीमा वर्मा और मनोरमा शामिल हैं।